जिस प्रकार कोरोना वायरस के चलते अधिकारी अपने-अपने फील्ड में घूम रहे हैं
जानकारी ले रहे हैं कलेक्टर के आदेशानुसार ज्यादातर अधिकारी अब फील्ड में घूम कर गांव वालों से तहकीकात भी कर रहे हैं किस प्रकार गांव में लोगों को सेवा या फायदा मिल रहा है
या राशन मिल रहा है या पानी की कोई समस्या तो नहीं इसको लेकर आज उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार द्वारा भी कोरोना वायरस को देखते हुए गांव का दौरा किया गांव के दौरे के अंदर शैतान जी और कई अधिकारी शामिल थे
जिन्होंने गांव में समस्या और लोगों से जानकारी प्राप्त की उपखण्ड अधिकारी सिरोही हंसमुख कुमार ने आज सिरोही ग्रामीण के सनपुर ओर सीलदर ग्राम पंचायत में आत्म निर्भर प्रवासी खाद्य सुरक्षा में राशन दुकानों स्व वितरण हो रहे गेंहू व चना वितरण का निरीक्षण किया साथ ही होम कवरेन्टीन एवम संक्रमित व्यक्तियों के आवास का नीरीक्षण किया।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि संक्रमण के बढ़ते खतरे में अपने व परिवार की हिफाजत के लिए मास्क पहिने,सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे,ओर बिना मतलब घर से बाहर न जाये।तथा मनरेगा कार्यो में जाये तो माश्क अवश्य पहिने।