मृत गोवंश को घसीटते हुए ले जाना क्या यही है गोवंश का सम्मान।
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
नगर में मूक गोवंश के साथ हो रही क्रूरता के निदान में न कोई गोभक्त संस्था आगे आती है
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही कोंग्रेस शासित नगर परिषद बोर्ड के कार्यकाल में नगर में पॉलीथिन बेग खा कर ओर मानव क्रूरता का शिकार होने वाले गोवंश के बचाव में नगर परिषद तो बेपरवाह है।और अर्बुदा गौशाला में भी मूक गोवंश के हालात दयनीय है।
ये अलग बात है की दानदाता, भामाशाह, अर्बुदा गौशाला ओर नगर में गोवंश को घास खिला खूब पुण्य अर्जित कर परलोक के लिए पुण्य संचित करते है।पर नगर में मूक गोवंश के साथ हो रही क्रूरता के निदान में न कोई गोभक्त संस्था आगे आती है न पीपुल फ़ॉर एनिमल, हालांकि अब नगर परिषद के आयुक्त अर्बुदा गॉशाला के सचिब बना दिए गए है पर नगर में भटक रहे मूक गोवंश को अर्बुदा गॉशाला नही भेजा और गोवंश पॉलीथिन बेग खा कर अधमरा हो रहा है।
आज सवेरे एक गाय सड़क पे मरी हुई थी ओर सफाई कर्मियों द्वारा गौ माता को इस तरह से घसीट कर लेकर जाया जा रहा है जैसे कोई कचरा लेकर जा रहे हो जिसे देख अनेक जनो की आंख भर आईं और कहते दिखे यह हमारी आस्था कहां चली गई हम इसे गौ माता कह कर पुकारते हैं ।चारा डालते है इसके नाम पे कथा करवाते है
चन्दों से भी कथा वाचकों ओर गोभक्तो को सेवा के लिए कमाई देती है।लेकिन नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा जिस प्रकार आज विभत्स तरीके मृत गोवंश को घसीटते हुए ले जाया गया इससे सिर्फ सनातन धर्मावलंबियों की ही नही माइनॉरिटी कम्युनिटी के लोगो की भी भावना आहत हुई।अर्बुदा गोशाला में तो कथित तौर पे तहसीलदार ने गाय का दूध भुगतान दे के पी लिया तो बवाल हो गया।लेकिन अर्बुदा गॉशाला के सचिब ओर नगर परिषद आयुक्त के अधिकार क्षेत्र में नगर परिषद सिरोही में गोवंश को इस प्रकार घसीट कर ले जाने से नगर की सामान्य गोभक्त जनता में नगर परिषद प्रशाषन के खिलाफ गहरा आक्रोश है।