कोरोना कहर रोहिड़ा में त्राहिमाम, होम कवरेन्टीन के नाम घरों में जड़े ताले, विधायक संयम लोढा को जानकारी के बाद प्रशाषन आया हरकत में
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
समाज सेवी राजू जैन ने पँचायत के कार्मिकों की कोरोना जांच की करी जिला प्रशाषन से मांग।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही जिले के रोहिड़ा ग्राम पंचायत में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण का महा विस्फोट हुआ है और अब तक कोरोना संक्रमित के 38 पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद गाँव मे दहशत ओर हड़कम्प मचा हुआ है।
वही ग्राम पंचायत की कार्य शैली और पूर्व में प्रवासियों के आगमन के दौरान सरकारी गाइडलाइन की अवेहलना ओर सरकारी कवरेन्टीन के नियमो की अवेहलना से रोहिड़ा में संक्रमण का खतरा पनपा।
सिरोही वाले इन लगातार जिला प्रशाषन के नॉलेज में रोहिड़ा गांव के ग्रामीणों की पुकार पहुचाता रहा है।।
रोहिड़ा गांव में एक साथ23 लोगो के कोरोना पीड़ित पाए जाने पर ग्राम पंचायत प्रशाषन ने नादिर शाही व मनमाने तरीके से गांव के लोगो को सरकारी कवरेन्टीन सेंटर में बस द्वारा भेजा कुछ लोगो को भुला स्कूल कवरेन्टीन सेंटर एवम कुछ को भारजा स्तिथ माधव यूनिवर्सिटी भेजा ।
इस दौरान बस से भेजने पर किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही किया गया ओर लोगो को रात में बिना किसी आवश्यक सामान ओर कपड़ों के घर से बेघर कर कवरेन्टीन किया गया तथा किसी भी तरह की कोई सुविधा कवरेन्टीन सेंटर में नही दी गयी माधव यूनिवर्सिटी में लोग रात 12 बजे तक रोड़ पर बैठे रहे रात को 2 बजे खाने का इंतजाम किया गया शिकायत पर बोला गया की घर से खाना मंगा लो इसके बाद भी ग्राम पंचायत का मन नहीं भरा तो पंचायत ने अपने स्तर पर कई लोगो के घर पर बिना किसी सूचना के ताले लगा दिए
कई लोगो को घर मे बन्द कर दिए जिससे बच्चों बूढ़े लोगों स्त्रियों को खासी परेशानी हुई जब इसकी शिकायत की गई तो पंचायत ने कलेक्टर के आदेश का हवाला दिया कलेक्टर साहब से ग्राम वासियो द्वारा पूछने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की इस तरह इस महामारी में लगातार जब सभी लोग सेवा में लगे हुए है ऐसे समय मे पंचायत द्वारा लोगो को परेशान करने का क्या कारण हो सकता है पूरे देश मे इस तरह की घटना नही हुई ऐसी रोहिड़ा में हुई है सभी लोग इस घटना की निंदा कर रहे है।
संयम लोढा को मोबाइल पे बात
ग्राम वासी समाज सेवी राजू भाई जैन ने बताया कि इस बाबत परेशान हो कर सिरोही विधायक संयम लोढा को मोबाइल पे बात की जिनके जिला कलेक्टर से वार्ता करने के बाद रात्रि ग्यारह बजे प्रशाशनिक अधिकारी पहुचे।आज सुबह भी लोग घरों में होम कवरेन्टीन रहे उनके बाहर ताले जड़े थे।
लोगो को आवश्यक वस्तु व किराणा तथा दूध की डेरी भी बन्द रही जिससे बच्चो को दूध तक मुहैया नही हुआ।उधर लगातार शिकायत जिला प्रशाषन को करने व सोसल मीडिया में रोहिड़ा की समस्या आने के बाद पुलिस उपाधीक्षक आबू ,बीडीओ पिंडवाड़ा,व प्रशाशनिक अधिकारी रोहिड़ा के हालात देखने पहुचे पर सरपंच ओर ग्राम पंचायत प्रशाषन ने अपनी खामियों को छुपाने प्रशाशनिक अधिकारियों को भी गुमराह किया।
राजू जैन ने ग्राम पंचायत के सभी कार्मिकों की कोरोना जांच और गांव में कोरोना संक्रमण की दहशत ओर बचाव के तरीको ओर सरकारी गाइड लाइन की कडाई से पालन करवाने की मांग की।