सिरोही में ओलंपिक दिवस पर फिटनेस प्रश्नोत्तरी योगा का प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
खेलBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही मैं ओलंपिक दिवस पर फिटनेस स्किल एवं प्रश्नोत्तरी परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता का आयोजन हॉकी राजस्थान वह हॉकी सिरोही के तत्वधान में घर बैठे खिलाड़ियों ने भाग लिया हॉकी सिरोही के सचिव रंजी स्मिथ ने बताया की प्रतियोगिता। हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण सर सावत व महासचिव मित्रानंद पुनिया प्रतियोगिता के आयोजन संयोजक कुलदीप सिंह झाला के निर्देशन में प्रतियोगिता मार्गदर्शन में हॉकी सिरोही ओलंपिक दिवस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जिसमें प्रतियोगिता में ग्रामीण एवं शहर के पुरुष एवं महिला बच्चों खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर फिटनेस स्किल और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें एक से एक बढ़कर स्किल और व्यायाम का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं में करीब ग्रामीण एवं शहर के 80 बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं को दिखाया प्रतिभाओं के अतिरिक्त कई छात्राओं खिलाड़ियों ने योगा का भी प्रदर्शन किया एवं वीडियो संदेश के माध्यम से बीमारियों को दूर भगाने का उपाय भी बताया विभिन्न खेल के स्किल व फिटनेस के बारे में छात्रों ने वीडियो और फोटो बनाया हॉकी में ड्रिबल पुश पास डोज स्कोप इत्यादि का प्रयोग किया गया अदा विभिन्न प्रकार के आसनों योगा का भी प्रदर्शन किया प्रतियोगिताओं में सिरोही स्वरूपगंज आबू रोड माउंट आबू पिंडवाड़ा हजारी हजारी आज जारी नादिया वीरवाड़ा पालड़ी यार रामपुरा डोडुआ वराल कालंद्री वराड़ा मंडवारियादिलदार जावाल फूड फूड फूड फूड के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया प्रतियोगिता में प्रधान तृतीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही ई प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएगा।
प्रतियोगिताओं में सफल बनाने में कमेटी के सदस्य मोहनलाल परमार राजेंद्र सिंह देवड़ा ए लेवल कोच अयूब खान पठान मोहम्मद अतीक शैलेंद्र सिंह राठौड़ रमेश पटेल सतीश यादव भगवत सिंह आर एस राजपूत पुष्पेंद्र सिंह सिद्धार्थ सिंह शैतान स्वरूप मीणा सुरेश कुमार सेन मुकेश कुमार माली महेंद्र पाल रावल अर्जुन पुरोहित सुरेश पुरोहित पीयूष रावल महेंद्र रावल के खिलाड़ियों ने एवं कमेटी सदस्यों ने प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।