By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक सिरोही के निर्देशन मे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की स्वयंसेविकाओं व गाइड की बालिकाओं ने अंहिसा सर्कस पर रंगोली बनाई।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती गंगा कलावंत व प्रधानाचार्य श्रीमती हीराखत्री के अनुसार जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के आदेश अनुसार 21 जून 2020 से 30 जून तक कोरोना वाइरस से संबंधित विशेष जागरुकता अभियान चल रहा है।
इसी के तहत गाइडर श्रीमती इन्द्रा खत्री , व्याख्याता श्रीमती अनिता चव्हाण व व्यवस्था प्रभारी राव गोपालसिंह के मार्गदर्शन मे रंगोली बनाकर शहर वासियों को जागरुकता का संदेश दिया ।श्रीमती इन्द्रा खत्री ने कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताये । व्यवस्था सहयोगी राव गोपालसिंह ने सतर्कता , सावधानी बरतने की अपील की । जिले मे पहला संक्रमित सात मई 2020 को आया था।
अब संक्रमितों का आंकड़ा 471 हैं ।पांच सौ को छूने वाला है ।सावधानी व सतर्कता ज्यादा रखने का समय है। रंगोलियां सेविका व गाइड की योगिता कुमारी , खुशबू कुमारी ,नरगीस शेख , कोमल शेख , कोमल कुमारी , हिमांशी , निकिता खंडेलवाल , शीला राठौड़ , डिम्पल चौधरी , रुचिका खंडेलवाल व नन्हें कलाकार राव भानुप्रतापसिंह ने बनाई ।