By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
सिरोही : राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत प्रदेश मुख्यमत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षामंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा को ज्ञापन भेजकर शिक्षकों के तबादले ऑनलाईन माध्यम से आवेदन प्राप्त कर 30 अगस्त 2020 से पूर्व तबादले करवाने की मांग की हैं।
संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया हैं कि कोरोना महामारी के मध्य नजर राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों का आवगमन प्रारम्भ होने से पूर्व तबादले का दौर प्रारम्भ किया जाये जिससे समय का सदुपयोग हो सकेगा। तत्कालीन सरकार में प्रताडित शिक्षको, कर्मचारियों, अधिकारियों को तत्काल राहत देते हुए व्यापक स्तर पर ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर 30 अगस्त 2020 से पूर्व समस्त वर्ग के तबादले प्रारम्भ किये जाये। क्योंकि तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले गत वर्ष भी आवेदन मांगने के बाद भी नही हुए थे। तृतीय श्रेणी शिक्षको, द्वितीय श्रेणी शिक्षकों, व्याख्याता, प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य, सीबीईईओ सहित मंत्रालयिक संवर्ग के तबादले करवाकर लॉक डाउन पीरियड का सदुपयोग किया जाये। ऑन लाईन माध्यम से ही तबादले आवेदन प्राप्त कर बिना हार्ड कॉपी को सब्मीट करवाये तबादले प्रारम्भ करवाने की मांग की हैं।