By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी हसमुख कुमार एवं जिला बाल संरक्षण इकाई सहायक निदेशक संजय सावलानी ने शहर के बाबा रामदेव होटल के बाहर भीख मांग रहे बच्चों से एवं उनके अभिभावकों से वार्ता की जिस पर उन्होने अपना निवास अम्बेडकर चैराहा बताया अभिभावकों को समझाकर वहा से हटाया गया
जिस पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक एवं संरक्षण अधिकारी द्वारा बालकों एवं अभिभावकों से सम्पर्क किया गया एवं उनके बच्चों को विधालय जाने के लिए प्रेरित किया। जिस पर भाटकडा विधालय के प्रधानाध्यापक अमृत माली को निर्देशित किया कि आप इन्हे तुरन्त प्रवेशित करे। तदर्थ श्री अमृत माली एवं सम्बन्धित टीम द्वारा सर्वे कर 28 बच्चों की सूची तैयार की गई व तुरन्त छःबच्चों को प्रवेशित किया गया अन्य शेष रहे बालकों के प्रवेश हेतु कार्यवाही जारी हैं।
परन्तु सम्बन्धित माता-पिता के पास पूर्ण दस्तावेज उपलब्धता नहीं होने के कारण विलंब हुआ साथ ही उपखण्ड अधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक द्वारा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास से वार्ता कर तुरन्त सम्बन्धित पर्यवेक्षक मंजुलता खत्री को बुलवाा गया व छः वर्ष से कम बालकों की सूची तैयार कर उन्हे आॅगनवाडी में प्रवेश हेतु प्रयास किया गया वर्तमान में इस क्षेत्र से पूर्व से प्रवेशित 07 एवं आज दिनांक को 08 बालकों को प्रवेशित किया गया।