सिरोही | अयोध्या में प्रभु राम के भव्य और दिव्य मन्दिर निर्माण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भव्य भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में बीएसपीएस स्वामिनारायण संस्था के पूज्य ब्रम्ह विहारी स्वामी एवं पूज्य अक्षरवत्सल स्वामी पहुच चुके है।
बीएसपीएस स्वामिनारायण मंदिर, सिरोही के कार्यकर हीराभाई माली ने कहा कि कल का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा।
16 अगस्त 1989 को परम पूज्य प्रमुख स्वामीजी महाराज ने पहली शिला पूजन की थी उसके बाद देश के लाखों लोगों ने राम नाम की शिला पूजन कर अयोध्या भेजी थी।
हीराभाई माली ने बताया कि प्रमुख स्वामीजी का मोदीजी के साथ पुत्रवत सम्बन्ध था, मोदी जी उंन्हे पिता तुल्य मानते थे ओर स्वामीजी ने मोदीजी को प्रधान सेवक की उपमा दी थी।सिरोहो जिले से कल्याणजी आनन्द जी पेढ़ी की तरफ से भी रजत की शिलाएं अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास में भेजी गई है और जिले की जनता में राम मंदिर निर्माण के प्रशस्त हुए मार्ग को लेकर खुशी का वातावरण है।