कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सांसद ने जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के किये प्रयास
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | जालौर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र सांसद देवजी एम पटेल ने भाजपा नगर मंडल पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मिलकर क्षेत्रीय ज्वलंत समस्याओं सहित क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कर व्यापक विस्तार से बातचीत कर विचार विमर्श किया तथा इस मौके पर तत्काल संबंधित विभागों के अधिकारियों को बात करके अविलंब समस्या समाधान के निर्देश दिए।
सांसद अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को सिरोही पहुंचे और उन्होंने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर जन समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के प्रयास किये।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने नगर मण्डल के मार्फ़त विभिन्न बिंदुओं को उठाकर सांसद को अवगत करवाया जिस पर सांसद ने कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार कर जनहित के हर मुद्दे को हल करने में भरपूर मदद करने का विश्वास दिलाया। सांसद ने इस मौके पर जनहित के हर कदम में कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जनता के दुख दर्द में भागीदार बने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के विजन को सफल बनाने में सभी कमर कस कर सक्रिय हो जाए। बैठक के दरम्यांन सांसद ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत करके समस्या निस्तारण के लिए कहा, इसी प्रकार प्रस्तावित सीवरेज कार्य, पेयजल वितरण व्यवस्था,बतीसा नाला एवं मेडिकल कॉलेज कार्य प्रगति, विद्युत वितरण व्यवस्था आदि कई विकास कार्य को लेकर चर्चा हुई।भाजपा के पूर्व जिला मीडिया संपर्क प्रमुख हरीश दवे ने सरकारी अस्पताल की बदहाली, मरीजो को इलाज व निशुल्क दवाइया नही मिलने सोनोग्राफी मशीन बन्द रहने ट्रॉमा सेंटर व हॉस्पिटल के मूल भवन से कोविड हस्पताल शिफ्ट नही होने के अलावा एफसीआई पिंडवाड़ा व खाद्यान्न टेंडरों में प्रबंधक व ठेकेदार की मिली भगती से उतपन्न स्तिथि पर ज्ञापन दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नारायणजी पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, दिलीपसिंह मांडानी, पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी,मण्डल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी, महिपालसिंह चारण, महामंत्री एडवोकेट वीरेंद्र एम चौहान, पार्षद मगनलाल मीणा, प्रवीण राठौड़,अजय भट्ट, राहुल रावल, गोविंद माली, महेंद्र माली, चुन्नीलाल पटेल, इमरान भाई,, कपूर पटेल, हरिकिशन रावल, शैतान खरोर, खेताराम माली, मांगूसिंह, छगनलाल घांची, प्रफुल्ल माली, नरेंद्रसिंह समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।