सिरोही सदर बाजार सेन गली स्तिथ नीम के सूखे हरे पेड़ की टहनियां ओर डंठल समीप के नीम के पेड़ में घुस रहे थे।
जिसकी शिकायत मोहल्ले वासियो ने नगर परीषद प्रशाषन ओर पार्षद से की। जिसकी बिना पर कल बारिश के दौरान एसआई प्रवीण माली पार्षद अनिल प्रजापत ओर पेड़ काटने वाले दिहाड़ी मजदूरों को लेके आये और उन्होंने पेड़ की शाखा को ध्वस्त किया। लेकिन यह जानते हुए भी की पेड़ का बड़ा तना सामने बीपीएल परिवार कांतिलाल सेन के मकान को नुकसान पहुचा सकता है।
मोहल्ले वासियो ने भी परीषद के कार्मिकों से गुहार लगाई की पेड़ की शाखा को तीन टुकड़ो में कांटे ओर रस्से से व्यवस्थित तरीके से कटी शाखा को उतारे पर वो नही माने ओर लापरवाहों पूर्वक शाखा काटने से वो कांतिलाल के मकान की बालकोनी ओर रेलिंग पर गिरी जिससे उसकी बालकोनी टूट गई।
लोहे की जाली नीचे गिर गई और मकान को भारी नुकसान होते हुए बचा।।
मजदूरी पेशा कांतिलाल माली ने मौके पे एसआई प्रवीण माली ओर पार्षद अनिल प्रजापत से हुए नुकसान की भरपाई की मांग रखी जिस पर उन्होंने कहा अब कुछ नही होगा।अपने मकान की टूटी बालकोनी से आहत कांतिलाल सेन ने कहा कि अगर उनकी क्षति ग्रस्त बालकोनी की मरम्मत नगर परीषद ने नही करवाई तो वो न्यायालय की शरण लेने को मजबूर होगा।