बिलानाम भूमि के अतिक्रमियों ने जिला कलेक्टर से लगाई गुहार,सरकारी नियमो के तहत होगी कार्रवाई:जिला कलेक्टर
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
सिरोही में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर प्रशासन जरूर कार्रवाई में लगा हुआ है और अब नोटिस पे नोटिस दिए जा रहे हैं लेकिन सिरोही में जिस प्रकार से अति कमन की बाढ़ आ गई है
रिपोर्ट हरीश दवे
अब अतिक्रमण करने वाले लोग नहीं तोड़ने को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं यह एक और नया मामला सिरोही से सामने आया है
ऐसा अतिक्रमण करते क्यों हो कि प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ेगी गोचर भूमि तक अतिक्रमण कर दिया है
सिरोही नगर के वार्ड संख्या सात व आठ हिन्दू श्मशान भूमि मार्ग के आगे हनुमान कॉलोनी सरकारी बिलानाम भूमि पर बरसो से काबिज अतिक्रमियों ने अपना आशियाना न टूटे की गुहार पार्षद मगन मीणा, पार्षद, विसाराम मेघवाल, रतन सालवी, लाला, समेला, ओबा, रूपा रेबारी, सका,काना भील समेत दर्जनों महिला व पुरुष सरूपविलास एकत्रित हुए और उनके प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से उनके अतिक्रमणो को नियमित करने की गुहार लगाई।उन्होंने कहा कि बारिश का सीजन है,हमारे मवेशी है,हमे राज्य सरकार से बिजली, पानी, सड़क की सुविधा भी मिल रही है और हमने नियमन का भी प्रयास किया तथा यह कब्जे हमारे साठ सत्तर साल पुराने पुश्तेनी कब्जे है।जिसमे हम खेती करते है व कुछ ज़न ने निवास के लिए मकान भी बनाये है।
हम अधिकांश एससी,एसटी,ओबीसी वर्ग से आते है उक्त सुविधा के अलावा हम कोई सुविधा नही भुगतते ओर बदनीयती से हमारे मकान के पीछे समुदाय विशेष के लोगो के कृषि कुएं आये हुए है जिनमे से कुछ जनो ने झूठी शिकायत जिला प्रशशन से की है।जिस शिकायत के आधार पे बार बार मकान तोड़ने का नोटिस ओर धमिकया बार बार दी जाती है।।ज्ञापन देते हुए अतिक्रमियों ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए जिला कलेक्टर से उनकी स्तिथि पे रहम बरत आयुक्त नगर परीषद सिरोही से मकान नही तोड़ने को निर्देशित करने की गुहार लगाई।
जिला कलेक्टर बीपी कलाल ने ज्ञापन दाताओं की समस्या को 10 मिनट तक सुना और कहा कि आपका प्रकरण विजिलेंस में चल रहा है जिला प्रशाषन ने इसकी छान बिन की है बिलानाम सरकारी भूमि पे कब्जे हटाये जाएंगे इस बाबत में नियमो से परे कुछ नही कर सकता आपको नियमन ओर विधिक परामर्श से पूर्व में मामला हल करवाना चाहिए था।राज्य सरकार का नया परिपत्र भी उनके लिए है जिनकी कही भी कोई भूमि नही है और मकान बनाया है तो जिला प्रशाषन उस पे कार्रवाई कर सकता है बाकी अतिक्रमणो पे नियमो के तहत कार्रवाई रुक नही सकती उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले वैकल्पिक प्रबन्ध करे।उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में समस्त अतिक्रमणो की जांच करवाई जाएगी और निष्पक्ष कार्रवाई होगी।