By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
अहिंसा सर्किल, सिरोही कारागृह तक जन जागरण मार्च गांधी जी की स्मृति में किया
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही | राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस की तिथि पर सेशन न्यायाधीश विक्रम गुप्ता, पोक्सो कोर्ट न्यायाधीश अजिताभ आचार्य, एमएसीटी कोर्ट जज अनुजी अग्रवाल, एससीएसटी जज पूर्णिमा जी गौड़, मुख्य न्यायाधीश जयमाला पानीगर, मजिस्ट्रेट पुलकित शर्मा, लोक अभियोजक दिनेश राजपुरोहित, सुरेश वैष्णव व प्रकाश धवल तथा बार एशोशियन सिरोही के अध्यक्ष एडवोकेट, मान सिंह देवड़ा, एडवोकेट वीरेन्द्र एम चौहान ने सेशन जज निवास से अहिंसा सर्किल, सिरोही कारागृह तक जन जागरण मार्च गांधी जी की स्मृति में किया।
सिरोही जेल परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सेशन जन विक्रांत गुप्ता और समस्त न्यायाधीशों लोक अभियजको एवम अधिवक्ता गणों ने पुष्प हार अर्पित कर उंन्हे श्रद्धा पूर्वक याद किया।
वही पर जेल के कैदियों द्वारा बनाये गए चरखे को भी चलाया ओर चरखे को देख प्रसन्नता व्यक्त की।इस अवसर पर उन्होंने जेल पुलिस उप अधीक्षक प्रदीप लखावत से चर्चा करते हुए कहा कि जेल में महात्मा गांधी से जुड़े हुए प्रसंगों पर कार्यक्रम रखे उंन्हे गांधी जी से सम्बंधित फ़िल्म दिखाए।