By Sirohiwale
पालडी जोड़: बरसाती नाले व रा. उ.माध्यमिक विद्यालय के सामने गाँव की मुख्य सड़क के दोनों तरफ फैला कचरा बना परेशानी का सबब ।
(1) बरसाती नाला जो ग्राम पंचायत भवन के निकट है जिसमे काफी कचरा भरा पड़ा है, इस नाले में बारिश के समय ज्यादा मात्रा में पानी आता हैं और यह कचरा जो नाले में पड़ा है या डाला गया हैं ये पानी का रास्ता रोक देगा जिस के कारण पानी अपना रुख गाँव की गलियों की तरफ करेगा।
(2) मुख्य रोड पर फैला कचरा स्वछता अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है और प्लास्टिक की थैलियां खाने से गौ माता की मौत हो रही हैं, फैला हुआ कचरा बीमारियों का कारण बन रहा है।