डोडुआ गांव और वराल गांव में वार्ड प्रभारी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों रैली मास्क वितरण
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही के समीप डोडुआ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत डोडुआ गांव और वराल गांव में वार्ड प्रभारी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों रैली मास्क वितरण पर्चा पर संदेश रंगोली स्लोगन एवं डॉट डॉट संपर्क एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता के तहत विभिन्न प्रकार केआयोजन किया गया कार्यक्रम प्रभारी रंजी स्मिथ ने बताया की विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनू मिस्त्री एवं कार्यक्रम के पर्यवेक्षक हुनर सिंह देवड़ा एवं ग्राम पंचायत डोडुआ के सरपंच गिरजा कुंवर के निर्देशन में डोडुआ गांव और वराल गांव में करो ना जन जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम में जागरूकता के तहत ग्रामीणों से संपर्क कर शिक्षा के प्रति जागरूक होना के बारे में जानकारी दी एवं गांव में जो व्यक्ति बिना मास्क के घूम रहे थे
उन व्यक्तियों को मास्क पहनाया गया एवं मास्क का महत्व भी बताया गांव में विभिन्न स्थानों पर रंगोली एवं स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक रहने का संदेश दिया कार्यक्रम में वार्ड प्रभारी द्वारा विभिन्न चौराहों मकानों पर नो मास्क नो एंट्री का पर्चा लगाकर ग्रामीणों को करो ना के संबंध में विस्तार से बताया साथ ही ग्रामीणों को बिना मास्क लगाकर बाहर नहीं निकले एवं बाहर से आने पर अपने हाथों को साबुन के माध्यम से अच्छी तरह धोकर घरेलू कार्य को करें वराल गांव में वार्ड नंबर 1 और 2 और डोडुआ गांव में वार्ड नंबर 3 से वार्ड नंबर 9 तक वार्ड प्रभारी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
जिसमें वार्ड प्रभारी मोहनलाल परमार, नरेश सेन, हिम्मत सिंह चारण, सुबोध कुमार सिन्हा, ओम प्रकाश रावल, प्रताप सिंह, लीला जोशी, जय श्री खत्री, प्रीती सिंघल, चंचल वती देवी, टीना मिस्त्री मैं विभिन्न चौराहों पर स्लोगन रंगोली नारे एवं गांव गांव में रंगोली के माध्यम से और पर्चा पर संदेश लिखकर ग्रामीणों को करुणा जागरूकता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया एवं ग्रामीणों से गांव सुरक्षित को कोरोना महामारी से अपनेआपको कैसे सुरक्षित रखें इस संबंध में वार्तालाप की डोडुआ और वराल गांव में ग्रामीणों से संपर्क में डोडुआ गांव के उपसरपंच घनश्याम सिंह देवड़ा ग्राम विकास अधिकारी भरत कुमार मेघवाल सहायक रोजगार अजय पाल सिंह ग्राम सहायक सुरेश कुमार सगर वंशी विक्रम सिंह रंजीत कुमार ईमित्र सहयोगी सुरेश कुमार मेघवाल मुकेश कुमार चिकित्सा विभाग के कर्मचारीएवं आशा सहयोगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व पंचायत वार्ड पंच एवं डोडुआ के नागरिक गण आदि उपस्थित थे करुणा जन जागरूकता अभियान के प्रभारी ने संपूर्ण वालों का अवलोकन कर लोगों को कोरोना जागरूकता के प्रति जागरूक रहने के संबंध में संपर्क किया