एजुकेट गर्ल्स द्वारा मददगार समूह का एक दिवसीय गैर आवसीय आमुखीकरण किया गया
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही एजुकेट गर्ल्स के जिला कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई ने संस्था जिले भर में चारों ब्लॉको में दूरस्थ गाँव ढाणी, फली तक पहुँच कर शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित बालिकाओं को जोड़ने व समुदय को बालिका शिक्षा के लिए आगे आने के लिए कार्य कर रही हैं।
साथ ही विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं को समुदाय व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूर्ण करनवाने के लिए प्रेरित करती हैं। इसी क्रम में किशोरी बालिका कार्यक्रम का जिले के 200 गांवों में शुरुआत की गई हैं। जिसके अंतर्गत किशोरी बालिकाओं को राजस्थान स्टेटस ऑपेन स्कूल में नामाकंन व समुदाय में लैंगिक समानता के लिए हर गाँव स्तर पर महिलाओं व पुरुषों को साथ लेते हुए मददगार समूह का गठन किया गया हैं।
जोकि संस्था के कार्मिकों को ग्राम स्तर पर विद्यालय न जाने वाली बालिकाओं को विद्यालय भेजने की पैरवी करेगा। इस लिए पूर्व एक बार संस्था के कार्यों में मददगार समूह की भूमिका के बारे में आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सरपंच ललिता गरासिया की अध्यक्षता में हुआ । ललिता बताया कि शिक्षा जीवन के लिए जरूरी है।
समाज में आधारित लिंगभेद पर चर्चा हुई बालिका शिक्षा की स्थिति कमजोर है इसलिए हम सबको साथ मिलकर के किशोरी शिक्षा को बढ़ावा देना है। ब्लॉक ऑफिसर दीपिका ओझा ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से फॉर्म भर कर किशोरियों को पढ़ाया जा सकता है। जिसमें अभिभावक का विशेष महत्व होता है। मददगार समूह में जागरूक लोगों का चयन किया गया है जिससे किशोरियों को पढ़ाई करने में सहायता मिलेगी । किशोरी कोच मदीना ने बताया कि किशोरावस्था में शारीरिक व मानसिक बदलाव होते हैं जिनको समझना अभिभावक के लिए जरूरी है तथा उनके स्वास्थ्य के प्रति जानकारी दी गई। ,ग्राम विकास अधिकारी मधु बाला , मधु बिश्नोई एल.डी. सी, सरिता शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहयोगिनी, जबर सिंह, वर्षा, लक्ष्मी गरासिया, अमराराम, वार्ड पंच मंजु देवी सहित मददगार समूह के सदस्य उपस्थित थें।