By Sirohiwale
रिपोर्ट हरिश दवे
विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य वस्तुओं के नमूने लिए
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही, जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार आज तीसरे दिन सिरोही में उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार, बाट माप विभाग के एलएमओ विष्णुदत्त जोशी एवं सरस डेयरी के प्रतिनिधि लक्ष्मणसिंह देवडा की संयुक्त टीम द्धारा बीकानेर मावा भंडार से मावा, अमर प्रेम मसाला से मिर्ची का पाउडर, गुप्ता स्वीट एवं नाश्ता भंडार से चेरीरोल, आम्बेश्वर दूध डेयरी से दूध, सेठिया स्वीट होम से कीटी के लड्डू, राधा सेल्स एजेंसी से राजभोग एवं सोन पपडी के नमूने लिए गए तथा शुक्रवार की रात को हरिओम दूकान से सोन पपडी व गुलाब जाम्बुन के नमूने लिए गए।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि खाद्य सामग्री के लिए गए नमूनों को जांच के लिए भिजवाया गया। प्राप्त रिपोर्ट के आधार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।