देंवनगरी सिरोही की सुंदरता और पर्यावरण को लीलता पॉलीथिन बेग, नगर परीषद की चरमराई व्यवस्था
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
सफाई ठेकों में मजे, सफाई कर्मियों की ड्यूटी इधर उधर, परेशानी झेले जन।
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही नगर की चरमराई व्यवस्था में सुधार तो तब होता जब नगर के विकास और सौंदर्यीकरण का विजन ले कर बना कोंग्रेसी बोर्ड गत भाजपा बोर्डो के सफाई व्यवस्था में ठेका पद्धति को निरस्त कर नगर की सफाई व्यवस्था बहाली की सुदृढ व्यवस्था बनाता।
लेकिन मौजूदा समय मे सिरोही नगर की सफाई ठेका व्यवस्था पर सवालिया निशान लग चुका है। वही केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान ओर राज्य सरकार की स्वच्छता योजनाओं में करोड़ो व्यय होने के बावजूद नगर की सफाई व्यवस्था नही सुधरी जिसको लेकर नगर परीषद के पार्षदो को अपने वार्डो में जनता का गहरा आक्रोश भी झेलना पड़ता है।
गत दिनों सम्पन्न हुई बोर्ड बैठक में पक्ष वीपक्ष ने नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर विधायक संयम लोढा के समक्ष बोर्ड में अपना एतराज ओर व्यवस्थाओं पे अवश्य सवाल उठाए।पर न तो नगर परीषद प्रशाषन ने सफाई व्यवस्था से अन्य कार्यो में ड्यूटी दे रहे सफाई कर्मियों को सफाई ड्यूटी में लगाया न नगर में सफाई व्यवस्था और पर्यावरण प्रदूषण की जनक पॉलीथिन बेग ओर सिंगल यूज पॉलीथिन बेग उपयोग रोकने में असफल रहा नगर परीषद न व्यापार मंडल,न मेडिकल असोसिएशन,न सब्जी फल फ्रूट एसोसियन से करी वार्ता पे खरा उतरा और जगह जगह पॉलीथिन की भरमार में बेसहारा पशु उंसमे आहार तलाश रहा है और मेडिकल नर्सिंग सेंटर का अपशिष्ट भी सड़को पे डाला जाता है।नगर परीषद के एसआई ने लचर सफाई व्यवस्था से ध्यान हटा अतिक्रमण पनपाने को जैसे ज्यादा महत्व दिया है।और जन प्रतिनिधियों ने चुप्पी साध ली है।