By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही, जिलेवासियों को दीपावली में शुद्ध और गुणवता युक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के निर्देशन में उपखंड स्तरीय टीमों का गठन किया गया है, जो ब्लाॅकवार क्षेत्रों में जाकर खाद्य सामग्री के नमूने लिए जा रहे है। लिए गए नमूनों को जांच के लिए भिजवाया जा रहा है।
इसी के तहत सिरोही में उपखंड अधिकारी व प्रवर्तन अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, बाट माप विभाग के एलएमओ विष्णुदत्त जोशी एवं सरस डेयरी के प्रतिनिधि लक्ष्मणसिंह देवडा की संयुक्त टीम ने मां सुन्धा ट्रेडर्स सिरोही से काजू , अर्बुदा रेस्टोरेट से धनिया का पाउडर व घी एवं अम्बिका रेस्टोरेट से गुलाब जाम्बुन व पनीर नमूने लिए गए। सरस डेयरी द्धारा दूध व माट माप द्धारा कांटो का निरीक्षण किया । खाद्य सामग्री के लिए गए नमूनों को जांच के लिए भिजवाया गया।