जनता में पुलिस का भरोसा बढ़े उसके लिए टीम भावना से काम करेंगे : टांक
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही नए पुलिस अधीक्षक अभिलाष टांक ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कल कहा कि वे जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए टीम भावना के साथ काम कर अपराधियो को जेल में भेजने का काम मजबूती से करेगे। उन्होंने कहा कि जब अपराधियो पर पुलिस का शिकंजा कसेगा तब जनता में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा और जनता व पुलिस के बीच नजदीकियां बनेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस का अपराधियो के प्रति खोब हो और आमजन के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार होना बहुत जरूरी है ताकि जनता के सहयोग से अपराधियो को जल्दी से पकड़ा जा सके।
उन्होंने आबू में आने वाले पर्यटकों के साथ भी पुलिस का व्यवहार सहयोगात्मक होने पर बल देते हुए कहा कि वे उस पर पूरा ध्यान देंगे ताकि पुलिस व सरकार की छवि को कोई डेमेज नही कर सके। उन्होंने जिले में नशेली वस्तुओं की सप्लाई चेन व उपयोग करने वालो पर कड़ा अंकुश लगाने की बात कहते हुए कहा कि दोनों की धर पक्कड़ की जावेगी।
उन्होंने कोरोना की गाइडलाइंस की अवेहलना करने वालो पर भी सख्ती से कार्यवाही करने की मंशा जाहिर करते हुए जनता से अपील की वे अपनी सुरक्षा के लिए दो गज की दूरी व मास्क लगाने में कोई लापरवाही नही करे।
उन्होंने जनता को जाग्रत करने में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अपराधियों को पकड़ने में पुलिस व मीडिया का रोल बड़ा महत्वपूर्ण है और मीडिया के माध्यम से ही जनता को पता चलता है कि जिले की पुलिस की भूमिका केसी है।