जो व्यक्ति पौधा का संरक्षण नहीं करता है उसे अंतिम संस्कार की लकडियों में जलने का अधिकार नहीं देवाराम प्रजापत
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से जिला मुख्यालय राजस्थान पुलिस विभाग से सहायक उप निरीक्षक पद से देवाराम प्रजापत ने अपने सेवा निवृत्ति व अपने 60 वे जन्मदिन के अवसर एपीम टीम शिवगंज व मानव उत्थान सेवा संस्थान साध्वी संतो सानिध्य में अंबिका गरबा मंडल चौक गोयली सिरोही परिसर में पौधा रोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम से पुर्व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन टीम सिरोही पहुंचकर खड्डे व खाद्य पानी की व्यवस्था की राजस्थान पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त देवाराम प्रजापत साध्वी संत जशोदा बेन व प्रतिभा बेन से कहा कि कोई भी धार्मिक व सामाजिक त्योहार से पुर्व पौधा रोपण सहरानीय पहल है बढते हुए प्रदुषण के लिए मिशन मिल का पत्थर साबित होगा, मानव के लिए आक्सीजन की उपलब्धता कराना मानवीय सेवाएं मे अगणी है।
एक व्यक्ति एक पौधा मिशन टीम ने गहलोत परिवार से पौधा रोपण करके 51 पौधा लगाने व संरक्षण का संकल्प भी दिलवाया व टीम को गहलोत परिवार की ओर 51 पौधा भेंट भी किये टीम ने देवाराम प्रजापत धर्म पत्नी सुन्दर देवी के हाथों से सेवा निवृत्त से पूर्व पौधा लगाकर सेवा निवृत्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
गोयली गाँव के समाज सेवी अमराराम माली, अध्यापक मीठाराम लोहार पाडीव व राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किये व एपीम उपाध्यक्ष राजेश कुमार मालवीया ने सेवा निवृत्ति के अवसर "पेड है सोना इसे मत खोना के नारे लगाये।
पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने इस अवसर पर कहा मिशन का एक ही लक्ष्य है जिस व्यक्ति ने जन्म लिया उसे पौधा रोपण व संरक्षण के लिए प्रेरित करना, जो व्यक्ति अपने जीवन काल में एक ही पौधा लगाकर उसका संरक्षण नहीं करता है उसे अंतिम संस्कार मे लकड़ी जलाने का कोई अधिकार नहीं है।
मिशन के पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत कई लोगों को प्रेरित कर उनसे पौधा रोपण करवाया जिससे उसका मानसिक परिवर्तन हुआ वे लोग आज भी नियमित सेवा करते हैं जो मिशन की सबसे बडी उपलब्धि हैं।
कार्यक्रम में गोयली समाज सेवी अमराराम माली, अध्यापक मीठाराम पाडीव, मानव उत्थान सेवा संस्थान साध्वी संत जशोदाबेन, प्रतिभा बेन, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रजापत, प्रकाश प्रजापत, दशरथ प्रजापत, भंवर प्रजापत गोयली, सुमटी देवी , सुन्दर देवी, नीलु देवी, विमला कुमारी, ललिता देवी, अनिता देवी, गौतम प्रजापत, नमन कुमार, अनन्त कुमावत, सुयार्शी, व नितया कुमारी सहित एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत व उपाध्यक्ष राजेश मालवीय उपस्थित रहे।