नोपाजी पोशीदेवी प्रजापति सेवा ट्रस्ट कपड़े की थैलियां व मास्क बाटेगा
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
➖ सिरोही | राजस्थान राज्य में नोपाजी पोशीदेवी प्रजापति सेवा ट्रस्ट कपड़े की थैलियां तथा मास्क बाटेगा। एनपीपी ट्रस्ट संपूर्ण भारत में पर्यावरण, शिक्षा, गौ माता, आरोग्य तथा राष्ट्र सेवा को केंद्र में रखकर कार्य रहा है।
कोरोना के संक्रमण काल में ट्रस्ट ने 51000 मास्क, 5000 हाथ के दस्ताने, 5000 सैनिटाइज की बोतले, जरूरतमंदों को राशन कीट, बिस्कुट, नमकीन तथा पका हुआ भोजन बनाकर के अपनी सेवाएं दी है। ट्रस्ट प्लास्टिक की थैलियां खाकर गौ माता के मरने से व्यथित है। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश कुमार प्रजापत व प्रदेश अध्यक्ष गोपालसिंह राव ने गौ माता की चिंता को लेकर कपड़े की थैलियां संपूर्ण राज्य में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से बांटने का लक्ष्य रखा है।
आज इसके निमित शिवगंज तहसील के पालडी-एम कस्बे मे राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश कुमार प्रजापति ,राजस्थान राज्य के ट्रस्ट अध्यक्ष गोपाल सिंह राव, अमृत कुमार प्रजापत, अंबालाल जी प्रजापत, कालूराम, आशा, लता, श्रीमती वदी देवी, कनिया देवी, श्रीमती पेपी देवासी, बाबूलाल तथा ट्रस्ट के सदस्यों ने थैली का विमोचन किया । ट्रस्ट के कार्यकर्ता संपूर्ण राष्ट्र में कल से इसका वितरण करेंगे ।गौ माता के जीवन रक्षा हेतु प्लास्टिक का बहिष्कार करके कपड़े व कागज की थैलियां उपयोग में लेने की अपील की।
इस कार्य मे विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन की जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा देवडा , कर्मचारी महासंघ जिला अध्यक्ष दशरथसिंह भाटी, राजस्थान सहायक कर्मचारी परिषद् के जिला अध्यक्ष बलवंतसिंह, पुखराज शवंचा, गाइडर श्रीमती इन्द्रा खत्री, पर्यावरण विद् श्रीमती अनिता चव्हाण, एन.एन.एस की प्रभारी श्रीमती वर्षा त्रिवेदी, पीएफए सचिव अमितसिंह दिओल सहित समस्त वन, पर्यावरण, प्रकृति प्रेमी, गौ भक्तों का सहयोग लिया जाएगा।