जिला स्तरीय क्रिकेट अंपायरिंग परीक्षा का आयोजन
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
जिला स्तरीय क्रिकेट अंपायरिंग परीक्षा का आयोजन सिरोही जिला मुख्यालय पर दिनांक 29 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक राजस्थान क्रिकेट संघ एवं जिला क्रिकेट संघ सिरोही द्वारा आयोजित की जाएगी जिला क्रिकेट संघ सिरोही के मीडिया प्रभारी रंजी स्मिथ ने बताया की परीक्षा केंद्र सिरोही मुख्यालय पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेंट पॉल विद्यालय परिसर पर आयोजित होगी सिरोही जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्यम मीणा के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सिरोही जिले के परीक्षार्थियों को इस परीक्षा में भाग लेने के लिए तो अपना रजिस्ट्रेशन दिनांक 28 दिसंबर 2020 जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह देवड़ा कोषाध्यक्ष अशोक गहलोत संयुक्त सचिव सत्यन मीणा अध्यक्ष के पास निर्धारित शुल्क सहित जमा करवाना होगा परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थी को अपने साथ मूल निवास प्रमाण पत्र आयु प्रमाण पत्र सेवारत प्रमाण पत्र विभाग से दो पासपोर्ट फोटो व 12वी कक्षा का मार्कशीट अनिवार्य है।
जिला क्रिकेट संघ सिरोही द्वारा अंपायरिंग परीक्षा हेतु आयु निर्धारित की गई है जिसमें परीक्षार्थियों को आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं 18 से कम एवं 40 से अधिक आयु वाले परीक्षार्थी को परीक्षा में भाग नहीं लेने दिया जाएगा परीक्षा के सफल आयोजन हेतु समिति का गठन किया गया है जिसमें अशोक गहलोत रंजी स्मिथ महेंद्र उमठ शैतान स्वरूप मीणा मुकेश मीणा गुलजार खान मदन रावल गोविंद सिंह देवड़ा एवं जिला क्रिकेट संघ सिरोही के सचिव संयम लोढ़ा विधायक परीक्षा के आयोजन संबंधी जायजा लेने परीक्षा स्थल पर पहुंच कर परीक्षार्थी एवं समिति के पदाधिकारियों से रूबरू होंगे।