देवड़ा ने लगाया एक साथ छक्का और चौका
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही मानसिंह देवड़ा सिरोही जिला बार एसोसिएशन के कुल छठी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है और यह लगातार चौथी बार अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए हैं 6 बार में चार बार यह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं और इस बार भी उनका निर्वाचन जिला बार एसोसिएशन में निर्विरोध अध्यक्ष पद पर हुआ है देवड़ा 80 के दशक में संयम लोढ़ा के एनएसयूआई की अध्यक्षता में महासचिव के पद पर रहे तथा बाद में लोढ़ा की अध्यक्षता में जिला सिरोही के युवा कांग्रेस के महासचिव के पद पर उनकी कार्यकारिणी में रहे है देवड़ा 1985 से 1988 तक सिरोही महाविद्यालय के लगातार निर्विरोध अध्यक्ष पद पर भी रहे।
1988 से उन्होंने सहकारी राज नीति में कदम रखा तथा सिरोही ग्राम सेवा सहकारी समिति व 1992 में खाँबल सहकारी समिति के निर्विरोध अध्यक्ष रहे हैं बाद में 1998 में भूमि विकास बैंक सिरोही के वे निर्विरोध अध्यक्ष बने और उन्होंने राज्य भूमि विकास बैंक के निदेशक पद का चुनाव भी राज्य स्तर पर निर्विरोध प्राप्त किया सन 1998 इनके अलावा जब भारतीय जनता पार्टी के दो और कांग्रेस के दो निदेशक निर्वाचित हुए तब चर्चाओं का बाजार गर्म रहा कि कॉन्ग्रेस राज्य भूविकास बैंक का अध्यक्ष पद प्राप्त कर लेगी किंतु तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री भैरों सिंह शेखावत सिंचाई मंत्री श्री देवी सिंह भाटी और संगठन के महासचिव श्री ओम प्रकाश माथुर के कहने पर मानसिंह देवड़ा ने विषम परिस्थितियों में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया किंतु ऐसा कहा जाता है कि उनकी जॉइन करने में उन्हें अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक तरफा उम्मीदवारी दी गई थी लेकिन 7 दिन में केंद्र सरकार के एक मंत्री के बीच में पड़ जाने से मानसिंह देवड़ा को भारतीय जनता पार्टी ने अपने वादे से मुकर कर दूसरे बीच में पड़ जाने से मान सिंह देवड़ा को भारतीय जनता पार्टी ने अपने वादे से मुकर कर दूसरे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया जिससे मानसिंह देवड़ा का बाद में सक्रिय राजनीति से मोहभंग हो गया और उसके बाद उन्होंने कोई दल नहीं ज्वाइन किया यद्यपि उन्होंने इस बार विधायक चुनाव में निर्दलीय विधायक लोढ़ा के प्रबल समर्थक और मुख्य कार्यकर्ता का कार्य किया , आज भी देवड़ा विश्व हिन्दू परिषद एवं आरएसएस के दक्षिणी राजस्थान के स्टैंडिंग काउंसिल है और राजनीति में लोढा गुट के मानें जाते है।