राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओर में प्रधानाचार्य प्रवीण राजपुरोहित पर उसी विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता रामावतार द्वारा प्राण घातक हमले की घटना पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भारत के राष्ट्रीय सचिव मोहन पुरोहित ने हमले की निंदा करते हुए।
व्याख्याता रामावतार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है।पुरोहित ने बताया कि ऐसा करके कार्यरत व्याख्याता ने गम्भीर अपराध किया है जिन्हें नजर अंदाज करना सम्भव नही है अतः शिक्षा विभाग द्वारा इन्हें तत्काल निलंबन करना उपयुक्त कदम होगा जिससे सरकारी विद्यालयों में ज्यादती का कोई दुस्साहस नही करे एवं विद्यालय रूपी शिक्षा मन्दिर को कलंकित नही करे।विभाग को चाहिए ऐसे कृत्य करने वाले कार्मिक को तत्काल निलम्बित कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करें इस आशय का ज्ञापन मुख्यमंत्रीजी, शिक्षामंत्रीजी एवं निदेशक को भेजकर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई।
इस घटना की छगनलाल माली, सतीश शर्मा, प्रदीपसिंह गोहिल, गोपालसिंह राव, दशरथसिंह भाटी, कानाराम प्रजापत, डूंगरसिंह, शैतानसिंह, मनमोहन शर्मा, विजय गौतम, मन्नाराम कोली सहित सैकड़ों शिक्षकों ने निंदा व भर्त्सना की। इनको निलम्बित करने की गुहार की।