By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
महोत्सव के लाभार्थी रहे प्रल्हादकुमार मिलापचन्द, सेकड़ो गुरुभक्तो ने महोत्सव में लिया भाव भक्ति पूर्वक हिस्सा।।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | देवनगरी सिरोही के समीप श्री शंखेश्वर राजेंद्र तीर्थ धाम वाड़ेली नदी मीरपुर में गुरु सप्तमी महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।
गुरु सप्तमी के अवसर पर तीर्थधाम मंदिर में इस आयोजन के लाभार्थी प्रल्हाद कुमार मिलापचंदजी पाडीव वालों की तरफ से सुबह 10:30 बजे पूजा पढ़ाई गई और उसके उपरांत मंदिर में गुरु भगवान की आरती की गई तथा साध्वी जी गुरु भगवंत द्वारा व्याख्यान, प्रवचन और मांगलिक सुनाया गया और स्वामी वात्सल्य भी रखा।
लाभार्थियों द्वारा हर वर्ष गुरु सप्तमी को यह आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाता है और आगे आने वाले समय में गुरु भगवंत के आशीर्वाद से यहां पर भोजनशाला का उद्घाटन भी होने वाला है।
गाड़ी कि व्यवस्था
सिरोही से पैलेस रोड व नीलमणि चौक से तीर्थ धाम जाने के लिए व्यवस्था भी की गई थी व अनेक गुरु भक्त मुम्बई,गुजरात व दक्षिण भारत से भी गुरु वंदना को पहुचे।