नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) की विशेष बैठक गांधी पार्क सिरोही में सम्पन्न हुई
खास खबरBy Sirohiwale
नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बेनर तले सिरोही जिला मुख्यालय पर 8 अगस्त को होने वाले पुरानी पेंशन आन्दोलन की तैयारी के लिए गांधी पार्क सिरोही में एक विशेष बैठक आयोजित हुई । जिसमें जिला कार्यकारिणी व जिले से एनपीएस पीड़ितों कर्मचारी ने भाग लिया।
पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन के प्रदेश सचिव मनोज नालिया ने बताया कि विशेष बैठक में जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन व विस्तार किया गया और साथ ही 8 अगस्त को जिला मुख्यालय पर न्यू पेंशन स्कीम के विरोध व पुरानी पेंशन बहाली के लिए होने वाले रैली प्रदर्शन व आंदोलन को सफल बनाने के लिए रूपरेखा व तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई । ज्ञातत्व है कि 2004 के बाद के समस्त राज्य कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम दी जा रही है जो शेयर मार्केट पर आधारित है जिसके कारण कर्मचारियों व उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित नहीं हैं। जो राज्य कर्मचारियों के परिवार के साथ खिलवाड़ है। प्रदेश सचिव मनोज नालिया ने बताया कि समय समय पर वर्तमान सरकार के सामने अपनी वाजिब माँग रखेंगे और ज्ञापन व धरना प्रदर्शन आदि द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन के माध्यम से कर्मचारियों में व्याप्त रोष की जानकारी दी। बैठक में जिला सरंक्षक शिक्षक नेता राव गोपाल सिंह ने अपने हक से लिये संघर्ष करने का आव्हान किया । हम संघर्ष व संविधान के साथ हैं । दोहरे मानदण्ड देश व राज्यों में नहीं चलेंगे ।सांसदों , विधायकों को पेंशन तो कर्मचारियों को क्यों नहीं ।यह संविधान व न्याय के खिलाफ हैं । बैठक में डॉ. उदय सिंह डिंगार, जिला समन्वयक जीवतदान चारण, जिला संयोजक मनोज नालिया, जिला सहसंयोजक श्रीकांत चुलेट, जिला महामंत्री परेश गर्ग, नह संजय रैगर, केशव त्रिपाठी,शक्तिसिंह, आसुराम लूणिया , देवाराम मीणा, शंकरलाल बुनकर , रामजीलाल मीणा, रतीराम गर्ग आदि व सैकड़ो एनपीएस पीड़ित कर्मचारियों ने भाग लिया ।