सडक सुरक्षा माह अभियान के दौरान मांडवा स्कूल में छात्र-छात्राओ को यातायात नियमो की दी जानकारी
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही, सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय मांडवा में उपस्थित कक्षा 09 व 10 के छात्र-छात्राओं को सडक सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर ने यातायात नियमों यथा सडक सुरक्षा पर सुरक्षित यातायात चलन, दुर्घटना के कारण व सावधानियों से संबंध में जन जागरूकता का पाठ पढाया। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र विपुल कुमार, दक्षा रावल, लाडू देवासी, मोहनिश ने विद्यालय पाठ्यक्रम से जुडे यातायात जानकारी को सभी के समक्ष साझा किया। अध्ययनरत छात्रों सडक सुरक्षा संबंधी नियमों के बारें में परिवहन अधिकारी से ड्राईविंग लाईसेंस की प्रक्रिया, सडक पर चलने के नियम, अभिभावकों के दायित्वों, सडक दुर्घटना के मुख्य कारण व रिफ्लेक्टर लगाने इत्यादी के बारें में प्रश्नोत्तरी की गई तथा शंकाओं, जिज्ञासो का समाधान किया, जिससे छात्र-छात्राएं अभिभूत हुए। परिवहन अधिकारी द्धारा विद्यालय में यातायात संबंधी साईन बोर्ड लगाने की घोषणा की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीपसिंह ने भी सडक सुरक्षा के तहत आवश्यक जानकारी दी, वहीं जितेन्द्र सिंह चैहान, श्रीमती मोनिका माथुर व हेमलता खत्री ने इस संबंध में पर्याप्त प्रकाश डाला।
विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रीमती गौरी, उमा शर्मा, रेखा भाटी, निलोफर एवं रीना विश्नोई व शिक्षक जितेन्द्र परिहार व च.श्रे.क. लक्ष्मण रावल द्धारा कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के तहत कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
बाजार की निर्धारित दर से कम दर पर हैलमेट उपलब्ध कराए।
इसी प्रकार सडक सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर उत्थमण टोल प्लाजा पर परिवहन निरीक्षक गुलाबसिंह, टोल प्लाजा प्रबंधक आंनद सिन्हा, मूलचंद खिची व पालडी एम पुलिस द्धारा बिना हैलमेट वाहन चालको को बाजार की निर्धारित दर से कम दर पर हैलमेट उपलब्ध कराते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी।