By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही, बालिकाओ के लिये विशेष कार्यक्रम के सम्बंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) विक्रांत गुप्ता के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव (मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट) जयमाला पानीगर, न्यायिक मजिस्टेªट पुलकित शर्मा एवं प्रशिक्षु मजिस्टेªट पीयूष मेडतिया, द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिरोही में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाकर उपस्थित छात्राओं को बालिका दिवस के महत्व, दहेज प्रथा, कन्या भू्रण हत्या, बालिका शिक्षा, बाल विवाह आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री, व्यवस्था प्रभारी गोपालसिंह राव, विधिक सेवा प्रभारी श्रीमती जया दवे व प्राधिकरण कर्मचारी सुखराम चोधरी भी उपस्थित रहे।