प्रमुख शाशन सचिव, उविनि प्रबन्ध निदेशक ने संभागीय अधिकारियों के साथ किया जिले का दौरा
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
जिला कलेक्टर की उपस्तिथि में जिला अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण और आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के , निदेशक,प्रमुख शासन सचिव श्री आनन्द कुमार, ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री रोहित गुप्ता एवं जोधपुर के सहायक भू-प्रबंधन अधिकारी अदिति पुरोहित द्वारा जिले का दौरा किया गया। तत्पश्चात् जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद के कक्ष में अति. जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय, सिरोही उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार व शिवगंज उपखंड अधिकारी भागीरथ राम के साथ राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं सहायता तथा सैटलमंेट संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए जिले में 28 ग्रामों में सैटलमेंट कराने हेतु सेटलमेंट अधिकारी को निर्देश दिए तथा राहत एवं बचाव उपकरणों की खरीद के निर्देश दिये।
डिजीटल इंडिया लैंड रिकाड्र्स माडर्नाइजेशन कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में कम्पनी के प्रतिनिधि को आॅनलाईन तहसील से संबंधित समस्त लम्बित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। आॅनलाईन से शेष 3 तहसीलों को शीघ्र आॅनलाईन कराने के निर्देश दिये । शिवगंज व रेवदर तहसील में मार्डन रिकाॅर्ड रूम शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार प्रमुख शासन सचिव द्वारा राजस्व मुकदमों, आम रास्ता, राजस्व रिकाॅर्ड में शुद्धिकरण के प्रकरणों, खातेदारी प्रकरणों, भूमि आवंटन एवं संपरिवर्तन के प्रकरणो, सीमाज्ञान, नामान्तकरण प्रकरणों सहित जिले के राजस्व विभाग से संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा राजस्व कार्याें की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।