By Sirohiwale
सिरोही- ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन में फूड सैफटी ऑफिसर विनोद कुमार शर्मा पिछले 5 दिन से लगातार ले रहे है खाद्य पदार्थ के सैम्पल ले रहे है।
बीकानेर मिठाई भंडार सिरोही से मावा व सोन पापड़ी के सैम्पल लिए। इसी कड़ी में दूध के सैम्पल, घी के सैम्पल, मावा के सैम्पल एवं आने वाली रक्षा बंधन त्यौहार के कारण मिठाई बिक्री लगातार बढ़ रही है। इसको देखते हुए मिठाई के भी सैम्पल भी लगातार लिये जा रहे है।
जिले में यह सैम्पलिंग का काम लगातार जारी रहेगा एवं जिसका भी सैम्पल मानक स्तर का नही पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी।
अतः सैम्पलिंग को देखते हुए विभिन्न दूध विक्रेता एवं विभिन्न खाद्य पदार्थ विक्रेता में हड़कंप मचा हुआ है। प्रथम बार वहृद स्तर सैम्पलिंग के अभियान का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बीड़ा उठाया है। अब किसी भी किम्मत पर सिरोही जिले की आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा।