सिरोही | जिला टेंट व्यवसाय समिति सिरोही व राजस्थान प्रदेश टेंट डीलर किराया समिति के सयुक्त तत्वावधान में जिले का पहला 2 दिवसीय टेंट अधिवेशन 25 व 26 फरवरी को सिरोही के विजय पताका में आयोजित किया जाएगा।
टेंट व्यवसाय समिति सिरोही के जिलाध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल ने बताया कि अधिवेशन में राज्य स्तरीय व्यपारी भाग लेंगे।
कार्यक्रम में टेन्ट, लाइट, डेकोरेशन, फ्लॉवर, साउंड, कूलर कारपेट, केटरिंग आदि किराया संबंधित काम आने वाली सभी प्रकार की सामग्री की एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन होगा। जिसमे पूरे भारत से होलसेल व्यापारी भाग लेंगे।
अधिवेशन में टेंट व्यवसाय के अंदर नए नए प्रयोग एवं उनमें बदलाव के साथ आधुनिक रूप के बदलाव के साथ विस्तार व नवीनीकरण की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्तार भाई, उपाध्यक्ष भरत माली, सचिव मनोहर सिंह राठौड़, अमित बंसल, सतीश चंद गोयल, राधेश्याम अग्रवाल, खेताराम घांची, भगवत सिंह जावाल, किशोर भाई, संजय खंडेलवाल, प्रकाश, दिनेश खंडेलवाल, गजेंद्र मेहता, दिनेश अग्रवाल, रतन, प्रवीण सुराणा, शोताराम जी घाची,महेंद्र, अशोक सिंह, प्रकाश खंडेलवाल, निरंजन व्यास सहित जिले के तमाम टेंट व्यवसाई जुटे हुए हैं।