By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | एस पी कॉलेज में शुक्रवार को 4 दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। चार दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में विज्ञान, वाणिज्य, कला एवं कंप्यूटर संकाय के विद्यार्थी कई तरह की खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाएंगे। संयोजक हितेश सुथार ने बताया कि आयोजन के पहले दिन कॉलेज सह निदेशक आदित्य पटनी ,अकादमिक डीन जे आर लोहार एवं प्रशासनिक डीन मनीष परमार ने राष्ट्रगान के साथ ही मशाल जलाकर खेल महोत्सव का आगाज किया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों ने खेल भावना के साथ खेलने की शपथ ली। पहले दिन बैडमिंटन, वॉलीबाल, शतरंज, कैरम एवं म्यूजिकल चेयर आदि खेलो के नॉक आउट मैच खेले गए जिनमें कॉलेज के लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आगामी तीन दिनों में कबड्डी, शोटपुट, दौड़, बॉक्स क्रिकेट, टेबल टेनिस, आदि आयोजन किया जायेगा। इस दौरान कॉलेज प्राध्यापक दिनेश सेन, अजय परिहार, अंशु नरूका, सौरभ सोनी निर्णायक कि भूमिका में रहें।