वन महोत्सव में जवाहर नवोदय में वृक्षारोपण
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही न्यूज़ ब्यूरो
नवोदय विद्यालय कालंद्री में जिला प्रशासन व वन विभाग के तत्वाधान में वन महोत्सव में जवाहर नवोदय में वृक्षारोपण किया गया
सिरोही विधायक संयम लोढा ने पौधे लगाकर सभी को जिम्मेदारी से इसे सुरक्षा व नियमित पानी देने की जिम्मेदारी सौपी गई।
इस मौके पर जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार,अति जिला कलेक्टर,सिरोही हसमुख एसडीएम,प्रधान,नवोदय प्राचार्य सुरेंद्र चन्द्र,वन विभाग अधिकारी,सहायक वन सरंक्षक ब्रज मोहन,
इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र सिरोही (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ) भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा मंडल कालन्द्री द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा की तहत वन महोत्सव में श्मशान घाट पर वृक्षारोपण किया गया ।
इस अवसर पर जिला प्रमुख पायल परसुरामपुरिया ने पौधे लगाकर प्रत्येक पौधे की जिमेदारी सौपी गई। एवं सहायक वन सरंक्षक ब्रज मोहन व वन विभाग की टीम ने भी नियमित पानी देने व सुरक्षा की जिमेदारी सौपी गई। नेहरू युवा मंडल नटवर सिंह(नॉटी सिह) ने टीम के साथ मिलकर संकल्प लिया की पौधे आप लगाओ उसे हम उगाएंगे एक वर्ष पूर्व पौधे लगाए जिसका जिक्र जिला प्रमुख को कराया जिन्होंने युवा मंडल को धन्यवाद दिया गया। ग्रामीणों में bsp प्रभारी शंकर लाल,कोंग्रेस नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह गहलोत, इकाई अध्य्क्षछगनलाल,उकाराम,जयंतीलाल,भुता राम,कालूराम,प्रताप राम,गोवाराम,मंछाराम,दिनेश,प्रकास, चुनाराम,शान्तिलाल,संजु सिह,नितेश आदी ने मिलकर वृक्षारोपण किया गया।