जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) सभागार में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक मे जिला कलेक्टर ने युवा मंडलों को सक्रिय करने के विभिन्न तरीकों के ऊपर विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी देकर बताया कि कैसे युवा मंडल की मदद से सामाजिक मुद्दों के प्रति समाज को जागरूक किया जा सकता है। उन्होंने युवा मंडल के सदस्यों एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों से लोन और कौशल विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी हासिल करने एवं युवा मंडल के सभी सदस्यों तक उस जानकारी को पहुंचाने हुए कार्य योजना से कार्य करने करने की बात कहीं। उन्होने वहां उपस्थित जनों से कई सुझाव लिए और बताया कि इनके उद्देश्य किया है और इस युवा बूथ को कैसे मजबूत किया जा सकता है। इस पर प्रकाश डाला।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मोहित कुमार ने प्रगति प्रति वेदन प्रस्तुत करने हुए बताया कि इस चालू वित्तीय वर्ष के वार्षिक कार्यक्रमोंएवं अन्य विभागों के सहयोग से किए गए कार्यों की जानकारी प्रदान दी।
बैठक मे समाजसेवी रघुनाथ माली, प्रकाश प्रजापति, बाल कल्याण समिति, सिरोही की अध्यक्षा सुश्री रतन बाफना रतन बाफना , खेल विभाग से भीख सिंह देवडा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी फूलचंद गहलोत, डिप्टी सीएमओ डॉ महेश गौतम, जिला उद्योग केंद्र केे अर्जुन सिंह ,समाज कल्याण विभाग से अशोक कुमार, सीओ स्काउट नरेंद्र खोरवाल, एनसीसी से डॉक्टर बी आर बिश्नोई , नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष सरवन रावल, महिला मंडल अध्यक्ष गीता सोनी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ,गुलाब सिंह ,संतोष गुरु एवं नेहरू युवा केंद्र से हीराराम माली उपस्थित रहे थे।