ईस्टर पर्व कैथोलिक गिरजाघर में धूम धाम से संपन्न
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | सिरोही के संत कैथोलिक गिरजाघर में ईस्टर पर्व पर पास का जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम फादर रोबिन फादर जोस के सानिध्य में प्रारंभ हुआ संत जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर के प्रवक्ता रंजी स्मिथ ने बताया के ईसाई धर्म के महत्वपूर्ण पर्व में से एक है यीशु मसीह का पुनर्जीवित होने की खुशी में संपूर्ण विश्व के ईसाई श्रद्धालुओं के साथ साथ ईस्टर का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है सिरोही के कैथोलिक गिरजाघर में पास का जागरण ईश्वर पर्व पर आराधना व प्रार्थना कार्यक्रम गिरजाघर के फादर रोबिन फादर जोस के सानिध्य में भक्ति पूर्ण प्रार्थना से यह पुण्य पास का जागरण हम सब ईसाई समुदाय द्वारा मनाया जाएगा प्रार्थना आराधना कार्यक्रम में पवित्र बाइबल के 4 अध्याय को ईसाई श्रद्धालुओं के द्वारा अध्ययन किया गया प्रार्थना कार्यक्रम में ज्योति का गुणगान शब्द समारोह पास का जागरण मिस्सा बपतिस्मा जल की आशीष अर्पण प्रार्थना का आयोजन हुआ प्रार्थना कार्यक्रम में फादर जोस ने पवित्र बाइबल के सुसमाचार का प्रवचन करते हुए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम ईश्वर के वचन सुनकर और उनके बलिदान में भाग लेकर पास का रहस्य का स्मरण करते हैं तो निसंदेह है
हमें उन्हीं की भांति ही मृत्यु पर विजय पाएंगे ईश्वर के बताए हुए मार्ग पर चलने पर हमारा दुख अपना आप ही दूर होगा मनुष्य को अपने जीवन में प्रेम भाईचारा त्याग और दूसरों के प्रति मनुष्य में दया की भावना उत्पन्न होना चाहिए तभी मनुष्य अपना जीवन में ईश्वर का आशीर्वाद को प्राप्त कर सकता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पवित्र बाइबल वचन में लिखा है कि वह क्या कर रहा है वह नहीं जानता है उन्हें माफ किया जाए उन्होंने अपना संबोधन में कहा है कि मनुष्य वर्तमान में भौतिक आवश्यकताओं की ओर अधिक ध्यान दे रहा है और ईश्वरी भक्ति से ध्यान से भटक रहा है यही कारण है के वर्तमान में विभिन्न स्थितियों भी मनुष्य के जीवन में उत्पन्न हो रही है मनुष्य का सुख का जीवन के लिए ईश्वरी आराधना ही एक मार्ग है उसी से मनुष्य अपना जीवन सुखमय जीवन जी सकता है प्रार्थना कार्यक्रम के दौरान फादर रोबिन और फादर जोश के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने विश्व में कोरोना पीड़ित लोगों के लिए दुआ मांगी एवं विश्व शांति के लिए प्रार्थना व आराधना अर्पित की प्रार्थना व आराधना कार्यक्रम के पश्चात ईसाई समुदाय ने ईस्टर की शुभकामनाएं आपस में प्रदान की प्रार्थना व आराधना कार्यक्रम में राज्य सरकार के गाइडलाइन ओं का ध्यान मैं रखा गया और उन्हीं के अनुपालन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ प्रार्थना व आराधना कार्यक्रम के पश्चात ईसाई श्रद्धालुओं ने एक साथ उपवास खोला