दो सांडो में दंगल में आमजन का हो रहा अमंगल
खास खबरBy Sirohiwale
जिला मुख्यालय सिरोही की जनता बेसहारा गोवंश ओर हर वार्ड मोहल्ले में नन्दियो के आतंक से त्रस्त है ।
सिरोही ब्यूरो न्यूज
नगर के किसी भी भाग ओर चौराहों पे सांडो की लड़ाई में आम जन बच्चो सीनियर सिटीजन को चपेट में आने पर घायल होने का खतरा रहता है वही सांडो की लड़ाई में बाइक ओर हाथ लारियों ओर जान माल को नुकसान होता है।।
आज कुम्हार वाडा में दो सांडो की हुई कुश्ती में भीड़ भाड़ नही होने की वजह से नुकसान तो नही हुआ पर एक बाइक सांडो की लड़ाई में धराशाई हुई।नगर में बेशहरा पशुओ को क्रूरता से बचाने और अर्बुदा गौशाला के सुचारू प्रबन्धन ओर भटकते गोवंश को अर्बुदा गौशाला में सरंक्षण को लेकर लम्बे अंतराल से संघर्ष रत हरीश दवे ने बेशहरा गोवंश पर तीव्र प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि सिरोहो में दर्जनों की तादाद में नन्दी विभिन्न गोशालाओं द्वारा छोड़े गए है। और पशुपालक भी जान बूझ के अपने पशुओं को शहर में खुला छोड़ देते है और गाय बच्चा देती है और दुधारू होने पर घर ले जाते है।नगर परिषद प्रशासन मीडिया में खबर आने पर पशु धरपकड़ अभियान चला अर्बुदा गौशाला में गोवंश को ठुसती है कानो पे टेग लगाती है छोड़ देती है और बिना जुर्माने के गोवंश के मालिक अर्बुद गोशाला से गोवंश छुड़ा देते है
कियु की जिला प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन और अर्बुदा गोशाला संचालन कमिटी के पास कोई गोवंश सरंक्षण को लेकर ठोस योजना नही है। हिन्दू वेव के संयोजक हरीश दवे ने तीव्र प्रतिक्रिया में कहा कि पूर्व गोपालन राज्य मंत्री ने सिरोही में 10 साल खराब किये और गोपालन राज्य मंत्री रहते उन्होंने अर्बुदा गोशाला में नन्दी गौशाला नही खुलवाई जो अर्बुदा गौशाला के अतिक्रमण हटा रहे तहसीलदार को ही हटा दिया और गोवंश की मौत की जिम्मेवार प्रतिबंधित पॉलीथिन बेग पर अंकुश नही लगाया जिससे हजारो गोवंश दम तोड़ रहा है।
दवे ने सिरोही विधायक संयम लोढा से भी मांग करते हुए कहा कि आपने विपक्षी नेता के रूप में अर्बुदा गोशाला ओर मूक गोवंश के लिए आवाज उठाई।अब आप राज्य सरकार को समर्थन दे रहे है आपसे उम्मीद सिरोही की जनता की है कि है कि अर्बुदा गौशाला में गोवंश सरंक्षण का स्थाई प्रबन्धन ओर प्रदेश ओर जिले में प्रतिबंधित पॉलीथिन बेग के इस्तेमाल पे कानूनी कार्रवाई करा हजारो गौवंश को बेमौत मरने से बचाओ।