जून में शुरू होगा सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
विधायक संयम लोढ़ा ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औपचारिक उद्घाटन
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही 23, मई | विधायक संयम लोढा ने कहां की सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जून में शुरू होगा। निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है एवं शीघ्र ही इसका कार्यादेश जारी किया जायेगा।उन्होंने कहां की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिकित्सा सेवा के सुदृडीकरण के लिये संकल्पित है। लोढा ने यहां रेबारीवास में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिना समारोह औपचारिक शुरुआत की।
लोढ़ा ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर पूरे चिकित्सालय परिसर का एक एक कक्ष में जाकर अवलोकन किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इस केंद्र पर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवाई योजना एवं जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं 5 साल तक के बच्चों का यहां टीकाकरण किया जाएगा। प्राथमिक उपचार, ड्रेसिंग, पट्टी की जा सकेगी। कोविड जांच एव परामर्श सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह चिकित्सालय गर्मी में सुबह 8 से 2 बजे तक एवं सर्दियो में सवेरे 9 से 3 बजे तक खुला रहेगा एव अवकाश के दिन सवेरे 9 से 11 बजे तक खुला रहेगा।
नगर परिषद के उप सभापति जितेंद्र सिंघी ने बताया कि इस विद्यालय भवन की मरम्मत एवं रंगरोगन करवाकर नगर परिषद ने पूरे भवन को तैयार करवाया है जिससे नागरिकों को सुविधा प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर समाजसेवी सुशील प्रजापत, प्रकाश प्रजापति, ब्लॉक सीएमएचओ विवेक जोशी, पार्षद तलसराम भील, पार्षद सुंदर माली, तेजाराम हरिजन, वसीम खान, मुख्तियार खान, भरत हिरागर, नैनाराम माली, मारूफ हुसैन, अनिल प्रजापत, अनिल सगरवंशी, कान्तिलाल खत्री सहित अन्य लोग मौजूद थे।
9 चिकित्साकर्मी देंगे अपनी सेवाएं- सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि रेबारीवास स्थित इस केंद्र पर एक चिकित्सक, एक जन स्वास्थ्य प्रबधंक, एक कम्पाउंडर, 5 एएनएम, 1 कंम्यूटर ऑपरेटर, एक लैब टेक्नीशियन एवं चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी की सेवाएं उपलब्ध रहेगी।