By Sirohiwale
राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा ने शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज नालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस्टा प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश सभाध्यक्ष टोडाराम गोलिया के नेतृत्व में शिक्षामंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा को उनके बीकानेर दौरे के दौरान मिलकर ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा(RSTA) के मुख्य सरंक्षक सुरेंद्र सहारण ने बताया कि रेस्टा प्रदेशाध्यक्ष भेरूराम चौधरी व महामंत्री मदन गढ़वाल के निर्देशानुसार प्रतिनिधि मण्डल ने वरिष्ठ शिक्षकों के स्थानांतरण करने, महंगाई भते की बढ़ी हुई दरों की बकाया किश्तें जारी करने, वरिष्ठ अध्यापकों के अंतर मण्डल स्थानांतरण पर वरिष्ठता विलोपन नियम को परिवर्तन करने, प्रदेश के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य विषय के व्याख्याता पद सृजित करने, अधिक नामांकन वाले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में कला संकाय के साथ विज्ञान संकाय खोलने सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा।
रेस्टा प्रदेशाध्यक्ष भेरूराम चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही वरिष्ठ अध्यापकों के स्थानांतरण नहीं किये गए तो संगठन द्वारा व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में रेस्टा प्रदेश सभाध्यक्ष टोडाराम गोलिया, रेस्टा बीकानेर जिलाध्यक्ष ललित कुमार, विजय शंकर पुरोहित, अरुण कुमार सोलंकी, श्याम ओझा, निर्मला शर्मा सहित कई पदाधिकारी व वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे।