सिरोही जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण की त्रैमासिक बैठक का आयोजित
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही, 09 जुलाई। आत्मा परियोजना के सभागार में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारी/प्रतिनिधियों से विभाग प्रगति एवं आगामी कार्ययोजना के बारे में जानकारी लेकर उपस्थित स्वंय सेवी संस्था एवं बाल कल्याण समिति को निर्देश दिए कि कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को गोद लेने एवं उनके अधिकारों की रक्षा करते हुए राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता का सदुपयोग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक अंकिता राजपुरोहित को जिले में कुपोषित बच्चों हेतु डोर-टु-डोर सर्वे के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग से उपस्थिति अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी इन्द्र चैहान एवं एचएल माली को निर्देश दिए कि विद्यालय में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में सभी बालकों की क्षमता अनुसार सहभागिता सुनिश्चित करने साथ ही विद्यालय में बालक-बालिका हेतु विद्यालय समय में शौचालय-मूत्रालय को स्वच्छता बनाए रखने के लिए साफ-सफाई एवं खुले रखें। बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा रतन बाफना ने बताया कि पिछले तीन महीनों में बाल तस्करी के दो मामले सामने आये हैं जिस पर जिला कलक्टर ने पुलिस विभाग से उपस्थित उप अधीक्षक दिनेश कुमार को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों की गहनता से जाॅच करे एवं अभिभावक दोषी होने पर अभिभावक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर ठोस कार्यवाही अमल में लाई जावे।
जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी बाल हितधारक संस्थाओं को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय स्थापित कर बाल श्रम के विरूद्ध जिले में अभियान प्रारम्भ करे एवं संभावित स्थानों पर ’’बालश्रम मुक्त संस्था’’ के स्टीकर एवं बोर्ड लगाते हुए लोगों में जागरूकता बनाए।
जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने गत बैठक की पालना रिपोर्ट से अवगत करवाया।
बैठक में अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालुराम खोड ,श्रम कल्याण अधिकारी डुंगराराम, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ विवेक कुमार, विकास अधिकारी राणु इंकिया , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक बाबूलाल गरासिया,परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राजाराम चैधरी , किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य गजेन्द्र सिंह देवडा, सरोज कंवर, बाल कल्याण समिति से सदस्य शशीकला मरडिया, प्रताप सिंह नून ,उमाराम रेबारी, प्रकाश माली , कैलाश सत्यार्थी फाउन्डेशन से मानुसी, चाईल्ड लाईन से रिचा एवं मनोहर सिंह ,संरक्षण अधिकारी कन्हैयालाल, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार , गोविन्द सिंह ,भानाराम, बाल देखेरख संस्था से मथुरेश जोशी एवं रणदिव एवं विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।