नेहरू पार्क में धीमी गति से चल रहे कार्यं पर विधायक ने जताई नाराजगी
शिवगंजBy Sirohiwale
शिवगंज। नगर पालिका प्रशासन की ओर से शहर के नेहरु नगर क्षेत्र में स्थित नेहरु पार्क को आधुनिक पार्क में विकसित करने के लिए किए जा रहे कार्यो का शुक्रवार को विधायक संयम लोढ़ा ने अवलोकन किया। मौके पर धीमी गति से चल रहे कार्य पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए पालिका के कनिष्ट अभियंता और कार्यकारी एजेंसी के संचालक को कार्य शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची व अधिशासी अधिकारी नीलकमलसिंह राणावत एवं स्थानीय पार्षद जगवीरसिंह गोहिल भी मौजूद थे।
विधायक लोढ़ा ने नेहरू पार्क मेें बच्चों के लिए चलाई जाने वाली टॉय ट्रेन के लिए तैयार किए जा रहे ट्रेक व पानी मेें बोट चलाने के लिए बनाए पूल का निरीक्षण किया। विधायक ने पार्क को आधुनिक रूप देने के लिए चलाए जा रहे कार्यो की मंथर गति नाराजगी जताई। वैसे यह कार्य जून माह में ही पूरा हो जाना चाहिए था। गौरतलब है कि नेहरू पार्क में रोशनी व्यवस्था के लिए 25 विद्युत पोल पर एलईडी लाइटें लगवाई जानी है। लेकिन वे अभी तक नहीं लगवाई गई है। इसके लिए जमीन में वायर डलवाकर फाउंडेशन का ही कार्य किया गया है। इसके अलावा आधुनिक झूले और इसके आस-पास सीमेंट से फूटपाथ का निर्माण भी नहीं हुआ। ट्रेन के लिए जहां पर ट्रेक लगेगी,उस जगह भी आधे से अधिक भाग में कार्य अधूरा देखकर विधायक ने नगर पालिका के अधिकारियों की भी खिंचाई की। लोढ़ा ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि मुझे बताए बिना अब ठेकेदार को किसी प्रकार को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। लोढ़ा ने संबंधित ठेकेदार को भी कार्य स्थल पर बुलाकर अधूरे कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिस पर उन्होंने विधायक को भरोसा दिलाया कि पार्क में सभी कार्य 15 अगस्त तक पूरे कर दिए जाएंगे। इस दौरान नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता ललित भारद्धाज, सफाई निरीक्षण नरेश कुमार डांगी, पार्षद जगवीर सिंह गोहिल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाशराज मीणा भी उपस्थित थे।