बीएससी नर्सिंग के नये सिलेबस पर नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन करेगा ऑनलाइन पैनल डिसकशन
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही- नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान मे बीएससी नर्सिंग के नये सिलेबस पर 31 जुलाई, 1अगस्त को दो दिवसीय ऑनलाइन पैनल डिस्कशन का आयोजन किया जा रहा है।
एसोसिएशन के प्रदेशअध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज एवं जिलाध्यक्ष सुनीता नटराजन ने बताया है कि अभी हाल ही इंडियन नर्सिंग कौंसिल, नई दिल्ली द्वारा जारी नये बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में कई बदलाव किए हैं जिस पर नर्सिंग एक्सपर्ट द्वारा पैनल चर्चा की जायेगी। जिसमें विशेष अतिथी के रूप में मध्यप्रदेश नर्सिंग कौंसिल की रजिस्ट्रार चंद्रकला दिवगैया, राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के रजिस्ट्रार श्री महेश कुमार शर्मा, गुजरात नर्सिंग कौंसिल की रजिस्ट्रार डॉ. प्रगना धाबी, नर्सिंग शिक्षक संघ की महारास्ट्र प्रदेश सचिव एवम कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य प्रो.रूपा वर्मा, गवर्मेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग अलवर के प्राचार्य एवम एसोसिएशन के जयपुर संभागीय महासचिव संदीप अवस्थी, गवर्मेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग उज्जैन की प्राचार्य एवम एन टी ए आई उज्जैन संभागीय उपाध्यक्ष डा संगीता तिवारी उपस्थित रहेंगे, जिनके मॉडरेटर के रूप मे एसोसिएशन की महाराष्ट्र प्रदेश सयुक्त सचिव प्रो.सुमन पंवार, डॉ सुभाष चन्द नर्सिंग इंस्टिट्यूट गुजरात के प्राचार्य प्रो. हिमांशु त्रिवेदी, एसोसिएशन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुम्भज़, गवर्मेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग जोधपुर की नर्सिंग व्यख्याता ममता परिहार, एसोसिएशन की रास्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रो.पूनम ठाकुर औऱ समपर्ण कॉलेज ऑफ नर्सिंग इंदौर की प्राचार्य डा मनीषा द्विवेदी उपस्थित रहेंगी।
जिला प्रशिक्षण केंद्र सिरोही के प्राचार्य एवं संकाय सदस्यों ने बीएससी नर्सिंग के नये पाठ्यक्रम के बारे मे जानने के इच्छुक नर्सिंग शिक्षको एवम प्रशिक्षणार्थियो से ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की है।