जिला कलेक्टर को दिए देवस्थान बोर्ड के जांच के आदेश खुल सकेगी मंदिर के विकास की राह
खास खबरBy Sirohiwale
विधानसभा लोढ़ा द्वारा उठाए गए सवाल पर
सिरोही न्यूज़ ब्यूरो
सिरोही विधायक निर्दलीय होने के बावजूद सिरोही की हर समस्या और जिस समस्या को भरीसभा में उठाई गई है उन समस्याओं को पूरा करने में लगे हुए आज जिस प्रकार सारणेश्वर जी में विकास को लेकर किस प्रकार कार्य किया जाए और इस विकास को नया आयाम दिया जाए जिसके लिए उन्होंने अपना प्रयास पूरा करते हुए देवस्थान बोर्ड द्वारा जांच के आदेश कलेक्टर को दिए गए है जिससे आने वाले समय में सारणेश्वर जी मंदिर परिसर में विकास हो सकेगा और धर्मशाला भी बन सकेगी और लोगों को कई समस्याओं से समाधान हो सकता है एक बार राह खुल जाती है तो विकास की गति बढ़ सकती है
सिरोही के जिला कलक्टर को दिए गए जांच के आदेश विधायक संयम लोढ़ा द्वारा विधानसभा में पर्ची के माध्यम से सिरोही जिले के मंदिरों में जनसुविधाओं के अभाव व जिला कलक्टरों की रिपोर्टों पर कार्रवाई के संबंध में उठाए गए थे जिस पर देवस्थान मंत्री ने विधानसभा में इस जांच की घोषणा की थी।
इसके बाद 13 अगस्त को केसरलाल मीणा ने जिला कलक्टर को राजस्थान लोक न्यास अधिनियम 1959 की धारा 48 के तहत जिला कलक्टर को 45 दिनों में यह जांच करके देने के आदेश दिए हैं।
क्या होगा इस जांच से
राजस्थान लोक न्यास अधिनियम 1959 की धारा 48 के तहत राज्य सरकार को राजस्थान की न्यासों (ट्रस्टों) की कार्यप्रणाली की जांच के अधिकार हैं। यदि इस जांच में वाकई ट्रस्ट द्वारा नियमों की पालना में अनदेखी या अनियमितता पाई जाती है तो ऐसे न्यासों को भंग करने का अधिकार है।
ऐसे में राज्य सरकार न्यास के अधीन संस्थानों व संपत्तियों की देखरेख के लिए स्थानीय स्तर की समितियां बनाने का अधिकारी भी रखती हैं। यदि सिरोही देवस्थान बोर्ड में वाकई नियम पालना में कमी पाई जाती है तो इसे भंग करके इसके अधीन आने वाले सिरोही के सारणेश्वर मंदिर, मूंगथला के मंदिर, माउण्ट आबू के अधर देवी और अचलगढ़ मंदिर, आबूरोड के ऋषिकेश स्थित भद्रकाली व विष्णु मंदिर जैसे जिले के बड़े मंदिरों विकास के लिए स्थानीय स्तर की समितियां बनाई जा सकती हैं
विधानसभा में विधायक लोढ़ा के सवाल के लिखित जवाब में देवस्थान मंत्री ने बताया था कि सिरोही के देवस्थान बोर्ड से मंदिरों के विवाद की तीन जनहित याचिकाएं राजस्सथान उच्च न्यायालय में विचाराधीन हैं
जिला कलक्टर ने मंदिरों की स्थिति के लिए भेजेे हैं पत्र
लोढ़ा द्वारा सवाल के जवाब में देवस्थान मंत्री ने बताया कि सिरोही के देवस्थान बोर्ड के अधीन मंदिरों की स्थिति को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों व अन्य जांचों के आधार पर जिला कलक्टर ने समय समय पर पत्र भी दिए।
अब राज्य सरकार ने जिला कलक्टर से देवस्थान बोर्ड सिरोही के आय-व्यय की जांच के आदेश दिए हैं।