पंचायतीराज चुनाव-2021: मतदान दल रवानगी के स्थलों पर ट्रेफिक व्यवस्था के लिए पुलिस कार्मिकों की नियुक्ति की जाए
पंचायत आम चुनावBy Sirohiwale
सिरोही, 24 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि पंचायतीराज आम चुनाव 2021 अंतर्गत मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण 25 अगस्त, 28 अगस्त व 31 अगस्त 2021 को खंडेलवाल छात्रावास, सिरोही में प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण के पश्चात समस्त अधिकारी खंडेलवाल छात्रावास सिरोही से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवीन भवन, सिरोही प्रस्थान कर सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रत्येक प्रशिक्षण में लगभग 1500 मतदान अधिकारी उपस्थित रहेंगे जो प्रशिक्षण में स्वयं का वाहन भी लेकर आते है।
उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बताया कि 25 अगस्त, 28 अगस्त व 31 अगस्त 2021 को उक्त स्थलों पर प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान अधिकारियों के निजी वाहनों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवीन भवन के खेल मैदान में रखवाने एवं मतदान दलों के खण्डेलवाल छात्रावास सिरोही से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिरोही तक आवागमन के दौरान ट्रेफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के सन्दर्भ में पर्याप्त ट्रेफिक पुलिस कार्मिक नियुक्त करावे।