चुनाव के समय बीएलओ एवं प्रगणकों को भी मिले मानदेय - धर्मेन्द्र गहलोत (राजस्थान शिक्षक संघ)
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन देकर चुनाव के समय बीएलओ एवं प्रगणकों को भी मानदेय देने की मांग की है।
गहलोत ने ज्ञापन में बताया कि लोकसभा , विधानसभा , नगर निकायों एव पंचायत चुनावों के समय मतदान दलों को मतदान केंद्रों पर विभिन्न व्यवस्था के लिए एवं चुनाव के समय मतदाताओं को विभिन्न प्रकार की सहायता के लिए बीएलओ या प्रगणकों को लगाया जाता है। लेकिन इन बीएलओ या प्रगणकों को इस कार्य के लिए कोई मानदेय नहीं दिया जाता है। जबकि बीएलओ या प्रगणकों को इस व्यवस्था में चुनाव से 5 दिन पहले से प्रशासन द्वारा आदेशित कर दिया जाता है ।
ज्ञापन में गहलोत ने चुनाव के समय इन बीएलओ या प्रगणकों को मतदान दलों की तरह प्रतिदिन 300 रुपये मानदेय और इन बीएलओ या प्रगणकों के बीमार होने पर इनको भी चुनाव के समय अवकाश दिये जाने की मांग की ।
प्रतिनिधिमंडल में देवेश खत्री, इंदरमल खंडेलवाल, रमेश परमार, धर्मेंद्र खत्री एवं इल्मुदीन उपस्थित थे।