अभाविप का राजस्थान सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिरोही जिला द्वारा राजस्थान में बढ़ती आपराधिक घटनाओं एवं बदहाल शिक्षा व्यवस्था के विरोध में जिला मुख्यालय पर राजस्थान सरकार के खिलाफ छात्र शक्ति द्वारा विशाल धरना कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
सभी कार्यकर्ता बाबा रामदेव होटल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया एवं कलेक्ट्रेट के गेट पर नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया । अभाविप के प्रतिनिधि मंडल द्वारा राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में बेरोजगारी की समस्या, महाविद्यालयों में सीट वृद्धि, आरपीएससी की वर्तमान भर्ती में सीटों की वृद्धि एवं रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में सुधार, काली बाई भील मेधावी छात्रा योजना सहित अन्य योजनाओं में सुधार, प्रवेश प्रक्रिया को पूर्णतः ऑनलाइन किया जाना, राजस्थान में नए कृषि महाविद्यालय खोलना, समय पर छात्रवृत्ति का दिया जाना, इस वर्ष छात्र संघ चुनाव करवाना, कोरोना काल में सुविधा के नाम पर ली गई 50% फीस विद्यार्थियों को लौटाना, कोर्ट में लंबित भर्तियों का समाधान करवाना, इन सभी मुद्दों पर 11 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया एवं जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
प्रशासन द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को डरा धमका कर प्रदर्शन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन कार्यकर्ता कोरोना गाइडलाइंस की अनुपालना करते हुए अपनी मांगों को लेकर अड़े रहै।
इस मौके पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रवि जोशी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जयेश कुमार सोलंकी, दशरथ सुबंशा, नगर मंत्री कल्पेश दास, चिराग राजपुरोहित, महेंद्र कोली, जयेश पुरोहित, प्रकाश , हिम्मत, हितेश, रितिक , अमृत , रोहित, चेतन, रणजीत , रोहित माली, समेत छात्र शक्ति उपस्थित रही ।