By Sirohiwale
सिरोही, हरीश दवे | आशियाना फाउंडेशन जयपुर की ओर से जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत फूंगणी में ग्रामीण व महिलाओं के साथ बैठक कर गांव में पानी की वर्तमान व्यवस्था पर चर्चा की तथा जल जीवन मिशन के तहत भविष्य में किन व्यवस्थाओं की संभावना है, पर विचार विमर्श किया। साथ ही ग्राम पंचायत फूंगणी में आशियाना टीम की ओर से ग्राम गतिविधि योजना तैयार की गई और ग्राम पंचायत में जल एवं स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण करवाया गया।इस दौरान सरपंच नैनसिंह राजपुरोहित नून ,ग्राम विकास अधिकारी भरत कुण्डला ,फिल्ड ऑफिसर मीणा ,रोजगार सहायक हकमाराम मेघवाल ,पंचायत सहायक ईश्वर चौहान , हरिराम मेघवाल ,वार्ड पंच जीवाराम घांची ,हीराराम सुथार ,दलाराम मेघवाल ,मौजूद रहे।