By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
शिक्षा के क्षेत्र मे सिरोही जालोर पाली जोधपुर मे संत का रहा अमुल्य योगदान- समाजसेवी अजयराज पुरोहित
रिपोर्ट हरीश दवे
कालन्द्री- शुक्रवार को सिरोही समेत प्रदेशभर के प्रवासी बंन्धुओ पुज्य गुरुदेव - शिक्षा सारथी आत्मानन्द महाराज के 98वे जन्मदिन व गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई शहर में बोरीवली रेल्वे स्टेशन के सामने मुख्य चौराहे पर स्थित "गुरुदेव स्वामी आत्मानंद महाराज चौक" पर गुरुदेव के शिष्य अजयराज पुरोहित पोसिन्तरा व गौरीशंकर वासाडा ने राजपुरोहित समाज के सैकडो भक्तों के साथ गुरुदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व मिठाई बाँटकर गुरुदेव का जनमदिन मनाया। समाजसेवी अजयराज पुरोहित ने बताया की शिक्षा के क्षेत्र मे संत आत्मानंद महाराज का अमुल्य योगदान रहा है और जगह-जगह छात्रावास की स्थापना की।
इस अवसर पर धीरज पोसीन्तरा, खंगारराम वाण, शेरसिंह बारवा, मुकेशसिंह ऊण, राजुसिंह साकरणा, राणुसिंह वणदार, किशोरसिंह ओडवाडा, मनोहरसिंह चाचोडी, किशनसिंह चाडवास, आइदानसिंह ढोला, हमीरसिंह मादा, राहुलसिंह पुनायता, महेशसिंह पिलावणी व पुरी दाता की फौज उपस्थित थी।