By Sirohiwale
सिरोही, हरीश दवे | शिक्षा निदेशक के आदेशों के बावजूद सिरोही समेत कुछ जिलों में सेटअप परिवर्तन एवं समायोजन के आदेश अभी तक जारी नहीं होने से राजस्थान समग्र शिक्षक संघ ने नाराजगी जाहिर की है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ० उदय सिंह डिंगार ने बताया कि शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिले में शिक्षा अधिकारियों को सेटअप परिवर्तन अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में अध्यापकों को भेजने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा चुके हैं । इसी प्रकार नव क्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालयों से प्रारंभिक शिक्षा के कार्मिकों के नियमानुसार प्रारंभिक शिक्षा में समायोजन के निर्देश भी दिये गए थे ।साथ ही सीधी भर्ती अंतर्गत कुछ विषयों के तृतीय श्रेणी अध्यापकों को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में तत्समय पद स्थापन किया गया था ,उन अध्यापकों को भी तत्काल प्रभाव से प्रारंभिक शिक्षा अधीनस्थ विद्यालयों में लगाने के निर्देश दिए गए थे।। परंतु अत्यंत खेद का विषय है कि सिरोही समेत कुछ जिलों में अभी तक निदेशक महोदय के निर्देशानुसार सेटअप परिवर्तन एवं समायोजन नहीं किया गया है ,,जबकि कुछ जिलो में उक्त कार्यवाही की जा चुकी है । शिक्षा निदेशक के आदेशो की अभी तक पालना नहीं होने से राजस्थान समग्र शिक्षक संघ ने नाराजगी व्यक्त की है ।प्रदेशाध्यक्ष डॉ० डिगारं ने बताया कि इस सम्बन्ध में तत्काल ही उच्चाधिकारियों को अवगत करवाएगा एवं आवश्यकता पड़ने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा l