राजस्थान विधुत वितरण श्रमिक महासंघ संघ जयपुर मे 14 वें दिन पाली जिले ने जयपुर मे सम्भाला मोर्चा
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ के डिस्कॉम उपाध्यक्ष श्री जीवन देवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत भवन जयपुर मुख्यालय पर राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के आव्हान पर दिनाॅक 5 अक्टूबर 2021 से लगातार धरना प्रदर्शन डिस्कॉमो में हो रहे निजीकरण, शेष बचे अधिमनता के कर्मचारियों को लिपिक बनाना, तकनीकी को नियुक्ति तिथि से 2400 ग्रेड पे ,मंत्रालिक के ग्रेड पे एवं राजनैतिक द्वेषता से संगठन कार्यकर्ताओ के तबादलों के साथ कार्मिकों की ज्वलंत मांगो को लेकर 28 सूत्रीय मांग पत्र के निराकरण हेतु कर्मचारियों द्वारा विद्युत भवन जयपुर पर क्रमिक अनिश्चितकालीन धरना लगातार चल रहा है इसी क्रम मे आज 14 वें दिन जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ वृत पाली के सगठन के पदाधिकारी पाली वृत अध्यक्ष श्रीमान मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारीयो द्वारा धरना दिया गया, जिसमें राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्रीमान विजयसिंह जी बाघेला, जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ के अध्यक्ष मोहनलाल माली, आखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के उपाध्यक्ष मधु सूदन जी राजस्थान प्रसारण श्रमिक संघ के प्रदेश महामंत्री श्री हरगोविंद शर्मा, महासंध के मिडिया प्रभारी यतेंद्रजी आदि का सानिध्य रहा।
जिसमे लम्बित मांगो को लेकर निगम प्रशासन से अभी तक कोई ठोस वार्तालाप एवं निर्णय नहीं होने पर कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार एवं निगम प्रशासन कि गलत नीतियो के कारण विद्युत कंपनियों का घाटा बढ़ रहा हैं जिससे जनता महंगी बिजली की शिकार हो रही है। महासंघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर सरकार एवं प्रशासन को अवगत करवाया जा रहा है मगर कोई भी सकारात्मक हल नहीं निकला जा रहा है। सरकार व विधुत प्रशासन असंवेदनशील है जिसका खामियाजा आम जनता एवं कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए संगठन ने निर्णय किया है कि जब तक हमारी जायज मांगे पूरी नहीं होती तब तक विद्युत भवन पर क्रमिक धरना जारी रहेगा और अगर निगम प्रशासन कि नींद नही जागी तो आने वाले दिनो मे इस शान्तिपूर्ण आन्दोलन को उग्र रूप देते हुये पूरे राजस्थान मे तेज किया जायेगा।
राष्टीय उपाध्यक्ष श्रीमान मधुसूदन जी जोशी ने कायॅकताऔ को सम्बोधन किया ,डिस्कॉम अध्यक्ष मोहनलाल माली ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हम भारतीय मजदूर संघ के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं हमने सदैव देशहित, उद्योग हित,श्रमिक हित,मे कार्य करते हैं और देश को सदैव सर्वोपरि मानते हुए काम किया है अगर निगम प्रशासन और राजस्थान सरकार की समय पर नींद नहीं खुली और संगठन के साथ में वार्ता नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में पूरे राजस्थान में आंदोलन तेज किया जाएगा इसके लिए हमें चाहे किसी भी हद तक जाना क्यों ना पड़े हम जायेगे हमारी मांग जायज है ,उपस्थित राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्रीमान विजय सिंह जी बाघेला द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार की गलत नीतियों का कठोर शब्दों में विरोध करते है हमारी मांगों को पूरी करने कि सरकार से मांग की
प्रमुख मांगें विद्युत निगमों में निजीकरण पर रोक लगाकर नई भर्ती की जाये, पांचों विद्युत कंपनियों को विलय करके एक विधुत मंडल बनाया जाए, आई.टी.आई स्किल्ड तकनीकी कर्मचारियों का पदनाम परिवर्तन किया जाए एवं पदोन्नति का वित्तीय लाभ नियुक्ति तिथि से दिया जाए, सीनियर इंजीनियर सुपरवाइजर का पद स्वीकृत किया जाए, लिंगभेद नीति के तहत वंचित कर्मचारियों को बाबू बनाया जाए, विधुत कर्मचारियों को प्रतिमाह 200 यूनिट फ्री विधुत दी जाए, कर्मचारियों को हार्ड ड्यूटी भत्ता दिया जाए आदि मांगे प्रमुख हैं। धरना प्रदर्शन में पाली वृत से जिलाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, महामंत्री जीवन देवासी,संरक्षक मदन सिह भाटी,रमेश प्रजापत वृत कोषाध्यक्ष, राजकुमार सिह मंत्री,दिलीप सैन,नथाराम,प्रवीण कुमार, वोराराम,श्री गंगासिह आदि धरने पर डटे रहे।
मगलवार सै अजमेर डिस्काम के कार्यकर्ता धरने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
सधन्यवाद