राज्य स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन हुआ
खेलBy Sirohiwale
खिलाडियों को सरकारी नौकरी में 2 प्रतिशत आरक्षण से 183 लाभान्वितः अशोक चाँदना
सिरोही जिले में अत्याधुनिक खेल मैदान हेतु 10 करोड़ आंवटित
सिरोही, हरीश दवे | सिरोही के अरविन्द पैवेलियन में 65 वीं राज्य स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता 19 वर्ष छात्रा का भव्य उदघाटन् मुख्य अतिथि युवा मामले एवं खेल (स्वतंत्र प्रभार), कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार), परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री अशोक चांदना , क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा के सानिध्य तथा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में हुआ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए युवा मामले एवं खेल (स्वतंत्र प्रभार), कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार), परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री अशोक चांदना ने राज्य सरकार की कल्याणकारी खेल नीतियों पर प्रकाश डाला। सरकारी नौकरी में 2 प्रतिशत आरक्षण से खिलाडियों को प्रोत्साहन मिला है। जिससे 183 खिलाडियों को सरकारी नौकरी मिली है। राजस्थान के खिलाडियों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक हासिल किये है। भारतीय खेल कबड्डी में राजस्थान भारत का सिरमोर बना है। खेल मंत्री अशोक चाँदना, विधायक संयम लोढा , जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने मार्च पास्ट की सलामी ली। खेल राज्यमंत्री अशोक चॉदना ने उदघाटन की घोषणा की।
उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक संयम लोढा ने प्रत्येक विद्यालय में खेल विषय शुरू करने की आवश्यकता पर जो दिया। उन्होंने कहा कि सिरोही के अत्याधुनिक खेल स्टेडियम के निर्माण के बाद प्रतिभाओं को तराशा जाएगा। इस मौके पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अमर सिंह देवडा ने भी सम्बोधित किया। संयुक्त संचालन सचिव एवं प्रधानाचार्य श्रीमती कमला सिंह के अनुसार सम्पूर्ण राजस्थान के 33 जिलों से कुल 24 दलों के 419 प्रतियोगी छात्राएं भाग ले रही है। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग ने 64 दल प्रभारी एवं 24 निर्णायकों को नियुक्त किया है। इसमें मुख्यालय माध्यमिक द्वारा 171 अधिकारियों व कार्मिको के साथ 61 शारीरिक शिक्षकों को नियुक्त किया है। उप जिला शिक्षा अधिकारी लेहराराम तथा अमृत माली के अनुसार उद्घाटन के दिन उद्घाटन मैच बूंदी व बीकानेर के मध्य समाचार लिखे जाने तक खेल जारी था। आज हनुमानगढ वर्सेज राजसमन्द चुरू वर्सेज कोटा, नागौर वर्सेज पाली भीलवाडा वर्सेज जालोर चितौडगढ वर्सेज जोधपुर के मैच होगे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन से किया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालयद्ध सिरोही श्रीमती गंगा कलावंत ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
उदघाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि सभापती महेन्द्र मेवाडा, उप सभापति जितेन्द्र सिंघी, पार्षद जितेन्द्र ऐरन, समाजसेवी रधुभाई माली प्रकाश प्रजापति, प्रतियोगिता सचिव श्रीमती कमलासिंह व मिडिया सहयोगी गोपालसिंह राव , समाजसेवी पंकज गाँधी , पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, मकसूद भाई कुलदीप सोनी, जयन्तिलाल, हरजी भाई, विजय भाई, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गणपतसिंह देवड़ा सीएमएचओ राजेश कुमार, शिक्षा विभाग से भंवर सिंह, सीबीईओ हीरालाल माली पर्यवेक्षक कान्ति लाल खत्री सहायक पर्यवेक्षक सुनिल कुमावत विपीन डाबी नरेश परमारए भगवत सिंह देवडा , मार्गदर्शक दीपक खत्री उपस्थित रहे । मंच संचालन संयोजक शोभा चारण के नेतृत्व मेें फूलाराम गर्ग गीता शर्मा व दिलीप शर्मा ने किया। प्रतियोगिता सचिव श्रीमती कमलासिंह प्रतियोगिता प्रतिवेदन के साथ सबका आभार जताया, मीडिया संयोजक संयोजक चन्द्रा खत्री इत्यादी मौजूद थे।